बृजेश चतुर्वेदी
कन्नौज।(आवाज न्यूज ब्यूरो) सदर में कांग्रेस प्रत्याशी विनीता देवी को 1779 वोट मिले हैं। इस बात को लेकर हाई कमान तक लोग शिकायत करने की बात कह रहे हैं। कन्नौज में कांग्रेस के बस्ते भी नहीं बांटे गए और जो बांटे गये वह लगाए नहीं गये। छिबरामऊ की स्थिति तो उससे भी ज्यादा खराब हुई। छिबरामऊ में कांग्रेस के प्रत्याशी विजय मिश्रा को मात्र 1194 वोट मिले। जबकि विजय मिश्रा ने बस्ते भी बंटवाये और प्रचार वाहन भी लगाए।