लखनऊ।(आवाज न्यूज ब्यूरो) यूपी के दिग्गज नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने हार के बाद ईवीएम को लेकर सवाल उठाने शुरू कर दिए हैं। चुनाव से ठीक पहले भाजपा छोड़कर सपा में शामिल हुए स्वामी प्रसाद मौर्य ने हारने पर मतगणना में गड़बड़ी का आरोप लगाया है।
स्वामी प्रसाद मौर्य ने एक ट्वीट में लिखा कि बैलेट पेपर की वोटिंग में समाजवादी पार्टी 304 सीटों पर जीती है, जबकि भाजपा मात्र 99 पर। किंतु ईवीएम की गिनती में भाजपा चुनाव जीती, इसका मतलब है कोई न कोई बड़ा खेल हुआ है। आपको बता दें कि स्वामी प्रसाद मौर्य फाजिलनगर विधानसभा से चुनाव लड़े थे, लेकिन उनकी हार हुई। यहां बीजेपी के सुरेंद्र कुशवाहा ने स्वामी प्रसाद मौर्य को 45 हजार से ज्यादा वोटों से हराया था।
Check Also
महाराष्ट्र के परभणी पहुंचे नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी : हिंसा में पीड़ित परिवारों से की मुलाकात
नई दिल्ली। (आवाज न्यूज ब्यरो) कांग्रेस नेता एवं लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी आज परभणी …