फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) होली पर्व को लेकर अभिहित अधिकारी सय्यद शाहनवाज हैदर आबिदी के निर्देशन में खाद्य सुरक्षा अधिकारी आशुतोष राय के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा अधिकारी विजेन्द्र कुमार व आशीष कुमार ने ताबड़तोड़ छापेमारी कर 103 किलो ग्राम सरसों तेल सीज कर 5 दुकान स्वामियों के नमूने लिये।
जिसमें रामेश्वर सिंह पुत्र स्व आलम सिंह के प्रतिष्ठान से 103 किलो सरसों तेल,अब्दुल नदीम के प्रतिष्ठान से सिमीरॉन प्रीमियम पैक्ड का एक नमूना,राहुल कुमार पुत्र रामाआसरे के प्रतिष्ठान से मैदा,अजय कुमार गुप्ता के प्रतिष्ठान से सरसो का तेल,नसीम के प्रतिष्ठान सें बेसन का नमूना लिया।
Check Also
आंबेडकर को अपमानित करने वालों को हमेशा के लिए सत्ता से बाहर कर देगा ‘पीडीए’ : अखिलेश यादव
‘‘अखिलेश की अपील : आइए हम सब मिलकर देश का संविधान और बाबा साहब का …