फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) रेलवे संपत्ति चुराने के मामले में उप निरीक्षक फतेहगढ़ प्रवीण कुमार ने फर्रुखाबाद स्टेशन पर दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। जिस पर रेलवे सुरक्षा बल ने मुकदमा पंजीकृत करते हुए जेल भेज दिया।
उप निरीक्षक फतेहगढ़ प्रवीण कुमार ने बताया कि आज रेलवे संपत्ति चुराने के मामले मे दो अभियुक्त साधु कश्यप पुत्र स्वर्गीय रेवाड़ी लाल उम्र 35 वर्ष निवासी रकाबगंज खुर्द टाउन हॉल थाना मऊ दरवाजा जनपद फर्रुखाबाद,अर्जुन कोरी पुत्र कन्हाई लाल उम्र 21 वर्ष निवासी रकाबगंज खुर्द तंबाकू गोदाम थाना मऊदरवाजा जनपद फर्रुखाबाद को लगभग डेढ़ मीटर रेल लाइन का टुकड़ा मीटर गेज का चोरी कर कंधे में रखकर ले जाते हुए पकड़ गये। जिसमें अभियुक्त गण एवं बरामद रेल सामग्री को कब्जे में लेकर अभियुक्तों के विरुद्ध रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट फर्रुखाबाद पर मुकदमा अपराध संख्या 01/22 धारा 3 रेल संपत्ति अवैध कब्जा अधिनियम सरकार बनाम साधु कश्यप आदि पंजीकृत कराया गया। मामले की जांच प्रभारी निरीक्षक फर्रुखाबाद के आदेशानुसार सहायक उप निरीक्षक राजेंद्र कुमार द्वारा की जाएगी बरामद रेल संपत्ति की अनुमानित कीमत 1000 है।
Check Also
आबकारी ने चलाया छापेमारी अभियान
फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 के आदेश एवं जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक फर्रूखाबाद …