अवैध गांजे के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार,भेजा जेल

फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा के निर्देशन में चलाये जा रहे तस्करों के विरुद्ध अभियान को सफल बनाते हुए एसओजी प्रभारी बलराज भाटी की टीम ने कायमगंज पुलिस की सहायता से तीन तस्करों को दबोचकर अवैध गांजे को अपने कब्जे में ले लिया।
एसओजी प्रभारी बलराज भाटी ने प्रेस नोट के जरीय बताया कि आज अवैध गांजा तस्करी करने वाले तीन तस्कर मुन्नालाल पुत्र नाहर सिंह नि0 जी0टी0 रोड धोकलपुर तिसौली थाना विछमा मैनपुरी,अंकित कुमार पुत्र मुन्नालाल नि0 सीएमओ आँफिस के सामने मोहल्ला सिटी थाना नगर कासगंज, अमन कुमार पुत्र श्यामा चरन नि0 न0 पडाव थाना अलीगंज एटा को गिरफ्तार किया है। जिसके पास से पुलिस को गिरफ्तारी के दौरान 20 किलो गांजा एंव 1 मोटर साइकिल बरामद हुई। पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि होली पर्व में अत्यधिक मांग पर एंव अत्यधिक मुनाफा कमाने के लिए बेचने जा रहे थे।

Check Also

’करो या मरो’ की राह पर यूपी के बिजलीकर्मी, निजीकरण का टेंडर होते ही अनिश्चितकालीन आंदोलन का ऐलान

लखनऊ।  (आवाज न्यूज ब्यरो) पूर्वांचल और दक्षिणांचल को प्राइवेट पब्लिक पार्टनरशिप के तहत संचालित करने के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *