बच्चों के टीकाकरण शुभारंभ मौके पर बोले सीएम योगी : दुनिया ने माना भारत का लोहा,पीएम मोदी की प्रशंसा

लखनऊ।(आवाज न्यूज ब्यूरो) सीएम योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ स्थित सिविल अस्पताल में 12 से 14 साल के बच्चों के लिए कोरोना वायरस के टीके का शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि इस सदी की सबसे बड़ी महामारी कोरोना वायरस है। इस महामारी की लड़ाई को देश ने मजबूती से लड़ा। वहीं, दुनिया ने भारत के कोरोना प्रबंधन की प्रशंसा की। सीएम योगी ने कहा कि दुनिया ने यहां के मॉडल को अपनाने में भी कोताही नहीं बरती। सबसे बड़े राज्य यूपी में कोरोना पूरी तरह नियंत्रण में है।
सीएम योगी ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व ने देश ने मजबूती के साथ कोरोना के खिलाफ जंग लड़ी है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में कोरोना के खिलाफ ट्रीपल टीके का जो फार्मूला लागू किया गया उसमें पूरा यूपी अग्रणी रहा। उनकी मानें तो सर्वाधिक टेस्ट करने और सबसे अधिक वैक्सीन लगवाने वाला राज्य यूपी बना है। अभी तक उत्तर प्रदेश में 29 करोड़ 54 लाख से अधिक वैक्सीन डोज दिए जा चुके हैं।
सीएम योगी ने कहा कि फर्स्ट डोज 103 फीसदी से ऊपर लग चुकी है। सेकंड डोज 82 फीसदी से अधिक लोगों ने ले ली है। साथ ही प्रीकॉशन डोज भी 97 फीसदी को उपलब्ध करा चुके हैं। सीएम ने कहा कि हमारी सरकार 15 से 17 आयु वर्ग के बच्चों में 1 करोड़ 29 लाख 22 हजार से अधिक यानी 92 फीसदी से अधिक को डोज दे चुकी है। इनमें 65 लाख 50 हजार यानी 47 फीसदी सेकंड डोज भी दी जा चुकी है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आज से 12 से 14 साल के बच्चों के लिए वैक्सीनशन शुरू किया जा रहा है। प्रदेश में 84 लाख 64 हजार को वैक्सीन लगनी है। हमारे पास पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन उपलब्ध है। विशेषज्ञों की आशंका की फोर्थ वेव भी आ सकती इसके लिए सतर्कता जरूरी है। वर्तमान में महामारी नियंत्रण में है। फ्री में वैक्सीन सबके लिए है। साथ ही उन्होंने अंत में फ्री वैक्सीन अभियान के लिए पीएम का आभार जताया।

Check Also

आबकारी ने चलाया छापेमारी अभियान

फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 के आदेश एवं जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक फर्रूखाबाद …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *