समाजवादी पार्टी ने सभी एमएलसी प्रत्याशियों का किया ऐलान

लखनऊ।(आवाज न्यूज ब्यूरो) सपा सुप्रीमों अखिलेश यादव ने यूपी विधान परिषद की सभी 36 सीटों पर प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है। वहीं समाजवादी पार्टी ने गठबंधन धर्म निभाते हुए मेरठ-गाजियाबाद और बुलंदशहर सीट अपने सहयोगी राष्ट्रीय लोकदल के लिए छोड़ी है। बता दें कि यूपी विधान परिषद में स्थानीय निकाय कोटे की 36 सीटों के लिए 9 अप्रैल को मतदान होना है। वहीं 21 मार्च नामांकन की आखिरी तारीख है।
सपा सुप्रीमों अखिलेश यादव ने मुरादाबाद-बिजनौर से अजय प्रताप सिंह उर्फ अजय मलिक, रामपुर-बरेली से मशकूर अहमद, बदायूं से सिनोज कुमार शाक्य, पीलीभीत-शाहजहांपुर से अमित कुमार, हरदोई से रजीउद्दीन, खीरी से अनुराग वर्मा, सीतापुर से अरुणेश कुमार, लखनऊ-उन्नाव से सुनील कुमार को टिकट दिया है। इसके अलावा रायबरेली से वीरेंद्र शंकर सिंह, प्रतापगढ़ से विजय बहादुर, बाराबंकी से राजेश कुमार, बहराइच से अमर, आजमगढ़-मऊ से राकेश कुमार, गाजीपुर से भोलानाथ शुक्ला, जौनपुर से मनोजकुमार, आगरा-फिरोजाबाद से दिलीप सिंह यादव, मथुरा-एटा-मैनपुरी से उदयवीर सिंह समेत 34 कैडिडेट का ऐलान किया है। जबकि बुलंदशहर और मेरठ-गाजियाबाद सीट जयंत चैधरी के राष्ट्रीय लोकदल के लिए छोड़ी है।
सपा ने अमेठी-सुल्तानपुर से शिल्पा प्रजापति को एमएलसी प्रत्याशी बनाया है। वह जेल में बंद पूर्व कैबिनेट मंत्री गायत्री प्रजापति की बहू हैं। शिल्पा पूर्व कैबिनेट मंत्री गायत्री प्रजापति के बड़े बेटे अनिल प्रजापति की पत्नी हैं। बता दें कि सपा ने अमेठी से गायत्री प्रजापति की पत्नी महाराजी देवी को इस बार विधानसभा चुनाव में टिकट दिया था। वह भाजपा कैंडिडेट और अमेठी के राजा संजय सिंह को हराकर विधायक बनी हैं। साफ है कि सास के बाद बहू पर भी सपा ने भरोसा जताया है।
बहरहाल यूपी विधान परिषद में स्थानीय निकाय कोटे के 36 सदस्यों का कार्यकाल खत्म हो चुका है। इस समय परिषद में भाजपा के 35, सपा के 17, बसपा के 4, अपना दल (सोनेलाल), निषाद पार्टी और कांग्रेस का एक-एक सदस्य हैं। वहीं 9 अप्रैल को हो रहे चुनाव के नतीजे विधान परिषद में बहुमत की तस्वीर तय कर देंगे। वैसे आम तौर पर जिसकी सत्ता होती है उस पार्टी के कैंडिडेट की जीत की संभावना बढ़ जाती है और पिछले तीन दशकों के चुनाव की तस्वीर कुछ ऐसी ही रही है। इस चुनाव में ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य, जिला पंचायत सदस्य, पार्षद, विधायक और सांसद मतदान करते हैं।

Check Also

कल 23 दिसंबर को महाराष्ट्र के दौरे पर होंगे राहुल गांधी, परभणी में हिंसा प्रभावित लोगों से करेंगे मुलाकात

नई दिल्ली।(आवाज न्यूज ब्यूरो)  लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी कल 23 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *