फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) महान समाजवादी चिंतक डॉ राम मनोहर लोहिया जी की 112 वीं जयंती के अवसर पर आवास विकास स्थिति सपा कार्यालय पर एक विचार गोष्ठी आयोजित की गई। इस अवसर पर सपा नेताओं ने डॉ राम मनोहर लोहिया की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें स्मरण किया।
विचार गोष्ठी में समाजवादी पार्टी के जिला महासचिव मन्दीप यादव एडवोकेट, कायमगंज क्षेत्र से पूर्व प्रत्याशी सर्वेश अंबेडकर, वरिष्ठ नेता यूनुस अंसारी, ओम प्रकाश शर्मा, राघव दत्त मिश्र, हरिओम दयाल, लोहिया वाहिनी जिला अध्यक्ष अनुराग यादव, सौरव कटियार, डॉक्टर नवरंग सिंह यादव, साजिद अली, बीना शर्मा आदि ने अपने महत्वपूर्ण विचार रखे। विचार गोष्ठी की अध्यक्षता वरिष्ठ नेता रमेश चंद्र कठेरिया ने की तथा संचालन मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड के जिला अध्यक्ष शशांक सक्सेना ने किया।
इस अवसर पर वेंचेंलाल यादव, युसूफ अंसारी, अमित कठेरिया, केशव पाल सिंह, मुजिबुल हसन, अमित यादव, बृजेश यादव, मुख्तार आलम, इरशाद हाशमी सहित तमाम कार्यकर्ता, पदाधिकारी मौजूद रहे।
Check Also
कल 23 दिसंबर को महाराष्ट्र के दौरे पर होंगे राहुल गांधी, परभणी में हिंसा प्रभावित लोगों से करेंगे मुलाकात
नई दिल्ली।(आवाज न्यूज ब्यूरो) लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी कल 23 …