लखनऊ।(आवाज न्यूज ब्यूरो) योगी आदित्यनाथ को फिर से मुख्यमंत्री चुने जाने को लेकर लखनऊ में आज विधायक दल की बैठक हुई। बैठक में योगी को विधायक दल का नेता चुन लिया गया है। 37 साल के बाद यह पहला मौका है कि जब यूपी का कोई मुख्यमंत्री दूसरी बार सत्ता पर काबिज होने जा रहा है। यूपी के कार्यवाहक सीएम शुक्रवार को एक बार फिर से मुख्यमंत्री पद की कमान संभालेंगे। विधायक दल की बैठक में वरिष्ठ सदस्य सुरेश खन्ना ने योगी आदित्यनाथ के नाम का प्रस्ताव रखा था। 272 विधायकों ने योगी आदित्यनाथ को सीएम बनाए जाने पर सहमति जताई है। कल शुक्रवार की शाम 4 बजे योगी आदित्यनाथ सीएम पद की शपथ लेंगे।
भाजपा के निर्वाचित विधायक भी विधानमंडल की बैठक में शामिल हुए। योगी आदित्यनाथ को विधायक दल का नेता चुने जाने की औपचारिकता पूरी हो चुकी है। राज्य में तीन उप मुख्यमंत्री बनाए जा सकते हैं। वहीं कई नेताओं का कद भी बढ़ाया जा सकता है। माना जा रहा है कि योगी कैबिनेट में कुछ नए मंत्रियों की एंट्री हो सकती है। वहीं पुराने मंत्रियों को संगठन में भेजा जा सकता है। योगी आदित्यनाथ का शपथ ग्रहण काफी भव्य होगा। सीएम योगी के नए मंत्रिमंडल में कई नए चेहरों को जगह मिलने की संभावना है। वहीं सीएम योगी के भव्य शपथ ग्रहण समारोह में दूसरे बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री भी शामिल होगे।
Check Also
कल 23 दिसंबर को महाराष्ट्र के दौरे पर होंगे राहुल गांधी, परभणी में हिंसा प्रभावित लोगों से करेंगे मुलाकात
नई दिल्ली।(आवाज न्यूज ब्यूरो) लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी कल 23 …