दिल्ली एमसीडी चुनाव टालने को लेकर सीएम केजरीवाल का भाजपा पर बडा हमला

नई दिल्ली।(आवाज न्यूज ब्यूरो) अरविंद केजरीवाल ने एमसीडी चुनाव रद्द किए जाने के मामले में भाजपा को जमकर घेरा। दिल्ली विधानसभा में बीजेपी पर हमलावर आप संयोजक ने कहा कि बीजेपी चाहती है कि चुनाव न हों। उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी चाहती है कि चुनाव खत्म हो जाएं। पार्टी चुनाव को गलत समझती है। सीएम केजरीवाल ने आरोप लगाया कि बीजेपी ने 15 साल के शासन में एमसीडी को जमकर लूटा। दिल्ली के सीएम ने तंज कसते हुए कहा कि बीजेपी ने लूट के मामले में सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए। सीएम केजरीवाल यही नहीं रुके उन्होंने यहां तक कह दिया कि पार्टी की परफॉर्मेंस को लेकर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में बीजेपी का नाम दर्ज होने वाला है। इस दौरान उन्होंने दारू और फिल्म कश्मीर फाइल्स का भी जिक्र किया।
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर बाबा साहेब अंबेडकर से नफरत करने का आरोप लगाया। दिल्ली विधानसभा में केजरीवाल ने कहा कि बाबा साहेब का नाम सुनते ही ये लोग सदन से वॉकआउट करने लगे। उन्होंने कहा बीजेपी की नफरत की वजह ये है कि बाबा साहेब ने देश का संविधान बनाया। इसमें जनतंत्र और चुनाव होने का जिक्र था। संविधान में जनता को वोट के जरिए अपनी सरकार चुनने का हक दिया गया। संविधान में कहा गया कि चुनी हुई सरकार लोगों के सपने को साकार करने के लिए काम करेगी। लेकिन भाजपा ने चुनाव ही रद्द करवा दिए।
सीएम ने कहा कि 15 सालों में बीजेपी ने एमसीडी को लूटने में कोई कसर नहीं छोड़ी। उन्होंने कहा कि लूट के बाद जब जनता परेशान हो गई। जनता ने बीजेपी को मजा चखाने का मन बना लिया। सीएम केजरीवाल ने कहा कि जनता ने अपना गुस्सा जाहिर करने का मन बना लिया था और चुनाव आयोग ने भी 9 मार्च को चुनाव की तारीख के ऐलान की घोषणा कर दी। सीएम केजरीवाल ने आरोप लगाया कि 4 मार्च को प्रधानमंत्री दफ्तर से चुनाव कमिश्नर को चिट्ठी भेजी गई। इस चिट्ठी में चुनाव रद्द करने की बात कही गई।
सीएम केजरीवाल ने कहा कि आज तक पूरी दुनिया में ऐसा कहीं नहीं हुआ जब प्रधानमंत्री सीधे चुनाव कमिश्नर को फोन करें और चिट्ठी लिखकर चुनाव रद्द करने के लिए कहें। उन्होंने कहा कि यही वजह है कि बीजेपी बाबा साहेब अंबेडकर से नफरत करती है। उन्होंने कहा कि बीजेपी को लगता है कि अगर बाबा साहेब नहीं होते, तो देश में जनतंत्र भी नहीं होता। दिल्ली के सीएम ने कहा कि आम आदमी पार्टी बाबा साहेब अंबेडकर के सपनों को साकार कर रही है, लेकिन बीजेपी वाले चाहते ही नहीं हैं कि नगर निगम में चुनाव हो, वह चुनाव टाल रहे हैं। उन्होंने तंज कसते हुए कहा किन गीनिज बुक ऑफ रिकॉर्ड्स वालों की इनके भ्रष्टाचार पर मीटिंग चल रही है।
बता दें कि लंबे समय बाद दिल्ली के सीएम ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर सीधा हमला बोला है। ‘द कश्मीर फाइल्स’ फिल्म का जिक्र करते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा कि 8 साल शासन के बाद भी एक प्रधानमंत्री को विवेक अग्निहोत्री के चरणों में शरण लेनी पड़ रही है, इतना शौक है तो बोलो यूट्यूब पर डाल दें, टैक्स फ्री की क्या बात है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि कश्मीरी पंडितों के नाम पर वह करोड़ों कमा गया तुम पोस्टर लगा रहे हो।

Check Also

समाजवादी पार्टी का सपा सांसद रामजी लाल सुमन पर हमले के विरोध में विशाल धरना प्रदर्शन

‘‘भाजपा पर लगाया दलितों और पीडीए के खिलाफ मानसिकता से काम करने का आरोप’‘‘फर्रुखाबाद l …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *