फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) राष्ट्रीय अध्यक्ष अन्य पिछड़ा वर्ग मुस्लिम मसऊदी बिरादरी नेता बीजेपी संयोजक मुस्लिम राष्ट्रीय मंच प्रान्त कानपुर आर एस एस हाफिज़ पुत्तन मियाँ मसऊदी की मौजूदगी में कायमगंज में मुस्लिम मसऊदी बिरादरी के लोगों ने भारतीय जनता पार्टी में अपनी आस्था जताते हुए प्रदेश की योगी सरकार और केंद्र की मोदी सरकार यानी बीजेपी की डबल इंजन की सरकार से मांग की है कि अन्य पिछड़ा वर्ग में आने वाली मसऊदी बिरादरी जो कि कास्ट लिस्ट में दफाली नाम से दर्ज है, दफाली हटा कर मसऊदी लिखा जाए जिससे मसऊदी के नाम से जाति प्रमाण पत्र हम बिरादरी के लोगों को प्राप्त हो सके। ऐसा प्रावधान उत्तर प्रदेश की सरकार और भारत सरकार कास्ट लिस्ट से दफाली शब्द हटाकर मसऊदी लिखवाकर भारत में रहने वाली बड़ी आबादी के साथ अभी तक जो अन्याय हुआ, उसे खत्म करने का काम करें। मसऊदी में ऐसे बड़े नाम हुए जिन्होंने भारत के लिए वो सब कुछ किया जो एक अच्छे भारतीय को करना चाहिए। मसऊदी बिरादरी के अधिकतर लोग अपनी जिंदगी बद से बदतर हालात में गुजा़र रहे हैं। जबकि हमारी बिरादरी से वीर अब्दुल हमीद ब्रिगेडियर मोहम्मद उस्मान, एपीजे अब्दुल कलाम, मौलाना हसरत मोहानी जैसे वतन परस्त लोग हमारी बिरादरी ने मादरे वतन भारत को दिए और भी ना जाने कितने ऐसे लोग हैं जो मादरे वतन भारत की आन बान और शान के लिए अपनी जान कुर्बान करने पर अमादा रहते हैं। फिर भी हमारी बिरादरी के लोग शर्मिंदगी का शिकार होते हैं। मेरी भारत सरकार से मांग है कि अन्य पिछड़ा वर्ग में आने वाली मुस्लिम मसऊदी बिरादरी को मसऊदी उपनाम दिया जाए। बैठक में उपस्थित मोहम्मद वसीम मसऊदी, चांद मियां मसऊदी, नसीम मसऊदी, अरशद मियां मसऊदी, मोहम्मद असद मसऊदी, मोहम्मद अहमद मसऊदी, सिराजुद्दीन मसऊदी, मोहम्मद शकील मसऊदी आदि लोग मौके पर मौजूद रहे।
Check Also
कल 23 दिसंबर को महाराष्ट्र के दौरे पर होंगे राहुल गांधी, परभणी में हिंसा प्रभावित लोगों से करेंगे मुलाकात
नई दिल्ली।(आवाज न्यूज ब्यूरो) लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी कल 23 …