फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आम आदमी पार्टी की बैठक ग्राम ढिलावल गढ़िया में बाथम गेस्ट हाउस पर संपन्न हुई। जिसमें पार्टी विस्तार एवं पार्टी की नीतियों को जन जन तक पहुंचाने के लिए लोगों से सुझाव मांगे गए तथा जनपद की सभी नगर पंचायत एवं नगर पालिका परिषद के चुनाव पूरी दमदारी के साथ लड़ा जाएगा। जिसके लिए अभी से पार्टी के कार्यकर्ताओं को जी जान से जुट जाना है। सभी लोग दिल्ली और पंजाब की तरह उत्तर प्रदेश में भी नगर निगम एवं नगर पालिका परिषद को मजबूती प्रदान करना है। जनपद में नगर निकाय शमशाबाद, कमालगंज, कंपिल, मोहम्दाबाद, कमालगंज एवं नगर पालिका परिषद कायमगंज एवं फर्रुखाबाद में अभी से कार्यकर्ताओं को जी जान से जुट जाना है। इसलिए 2 अप्रैल से शुरू होने वाले पार्टी सदस्यता अभियान के लिए सभी को पार्टी से जुड़ना है। जिस तरह से दिल्ली में सरकार ने एक आदर्श स्थापित किया है और उसके बाद पंजाब में भी एक मॉडल सरकार चलाकर जनता को सुदूर एवं सुशासन देना है। उसी तरह यूपी को आम आदमी पार्टी से ही सीधे तौर पर जोड़कर पार्टी का प्रचार प्रसार करना है। इस मौके पर जिला महासचिव राज गौरव पांडे, जिला कोषाध्यक्ष गौतम कश्यप, आदिल सिद्दीकी, जितेंद्र कुमार दीक्षित, मुकेश बाथम, हारुण खान, अनमोल पाल, केस राम बाथम, अमित दीक्षित, आशीष कुमार, सुशील कुमार, उमेश चंद बाथम, राजेंद्र कुमार, विवेक कुमार कुशवाहा, कन्हैया लाल, संजय ठाकुर, सुमित कुमार, कुलदीप, अरुण, आदित्य यादव, नरेंद्र सिंह आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Check Also
कल 23 दिसंबर को महाराष्ट्र के दौरे पर होंगे राहुल गांधी, परभणी में हिंसा प्रभावित लोगों से करेंगे मुलाकात
नई दिल्ली।(आवाज न्यूज ब्यूरो) लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी कल 23 …