लखनऊ।(आवाज न्यूज ब्यूरो) उत्तर प्रदेश विधानसभा के नवनिर्वाचित सदस्यों का आज शपथ ग्रहण कार्यक्रम चल रहा है। इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सबसे पहले सदन के नेता के रूप में शपथ ली। इसके बाद सपा सुप्रीमो और नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव ने विधायक पद की शपथ ली। वहीं, शपथ लेने के बाद सपा सुप्रीमो ने कहा कि केवल बेंच बदल गई हैं, मैं अब विपक्ष में बैठूंगा। सरकार की जवाबदेही के लिए विपक्ष काम करेगा और विपक्ष की भूमिका सकारात्मक होगी।
बताते चलें कि यूपी विधानसभा में विपक्ष के नेता और सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने इससे पहले ऐलान किया था कि सरकार के अन्याय के खिलाफ सपा सदन से लेकर सड़क तक संघर्ष करेगी। वैसे विधायकों के शपथ कार्यक्रम के दौरान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें सीएम योगी आदित्यनाथ विधानसभा में आगे की ओर बढ़ते दिखाई देते हैं, तभी अखिलेश यादव आगे बढ़कर उनकी ओर हाथ बढ़ाते हैं। इसके बाद सीएम न सिर्फ हाथ मिलाते हैं बल्कि दूसरे हाथ से सपा सुप्रीमो के कंधे को थपथपाते हैं। इसके बाद दोनों नेता मुस्कुराते भी हैं।
Check Also
कल 23 दिसंबर को महाराष्ट्र के दौरे पर होंगे राहुल गांधी, परभणी में हिंसा प्रभावित लोगों से करेंगे मुलाकात
नई दिल्ली।(आवाज न्यूज ब्यूरो) लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी कल 23 …