लखनऊ।(आवाज न्यूज ब्यूरो) मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत सभी विधायकों ने विधानसभा में आज शपथ ली। इसके बाद सदन जय श्री राम के नारों से गूंज उठा। नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव ने भी शपथ ली। पक्ष और विपक्ष के विधायकों का अभिवादन करते हुए अखिलेश शपथ लेने पहुंचे।
वहीं सतीश महाना का विधानसभा अध्यक्ष बनना तय हो गया है। उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष पद के लिए नामांकन किया है। समाजवादी पार्टी ने विधानसभा अध्यक्ष पद के लिए नामाकंन न कराने का फैसला लिया है। सपा विधायक ने जय जवान जय किसान का नारा लगाया। विधायक और मंत्री ने मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री को बधाई दी। सदन में अखिलेश यादव ने सीएम योगी से मुलाकात की।
Check Also
आबकारी ने चलाया छापेमारी अभियान
फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 के आदेश एवं जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक फर्रूखाबाद …