फर्रुखाबाद।(आवाज न्यूज ब्यूरो) जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह ने पूर्वान्ह 10ः10 बजे जिला बेसिक शिक्षा कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान डीएम को बीएसए एवं लेखाधिकारी सहित 15 कर्मचारी अनुपस्थित देखने को मिले।
जिसमें मनोज श्रीवास्तव प्र0स0,पंकज तिवारी क0स0,अरविन्द कुमार क0स0,इशरत खॉ वाहन चालक,जगबहादुर सैनी,रामसेवक,अवधेश सिंह चौहान क0लिपिक,आशीष दीक्षित क0लिपिक, सुभाष चन्द्र गौतम,सुरेन्द्रनाथ अवस्थी क0लि0,गजेन्द्र सिंह सेवक,सरिता बाथम सेविका,राहिमीन खानम सेविका,जितेन्द्र सिंह डी0सी0 अनुपस्थित पाये गये।
जिलाधिकारी ने बीएसए, लेखाधिकारी एवं अनुपस्थित सभी कर्मचारियों से मांगा स्पष्टीकरण और भविष्य के लिए दी चेतावनी पुनः इस प्रकार की लापरवाही पाई गई तो होगी कठोर से कठोर कार्यवाही।
बीएसए कार्यालय में सफाई व्यवस्था बहुत खराब पाई गई। जिलाधिकारी ने अभियान चलाकर बेहतर साफ – सफाई कराने के निर्देश दिए।
