फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) इटावा फर्रुखाबाद स्थानीय प्राधीकरण निर्वाचन को लेकर प्रभारियों की घोषणा की गई, जिसमें पूर्व विधायक उर्मिला राजपूत को प्रभारी बनाया गया है। इसके चलते उर्मिला राजपूत ने अपनी समिति का गठन किया है जिसमें मुख्य रुप से निवर्तमान महानगर अध्यक्ष विजय यादव,करन सिंह आदि को शामिल किया गया है। सूची में सपा के 10 वरिष्ठ नेताओं, पदाधिकारियों एंव कार्यकर्ताओं की है।
सपा की वरिष्ठ नेत्री पूर्व विधायक उर्मिला राजपूत ने मुख्य रुप से निवर्तमान महानगर अध्यक्ष विजय यादव,करन सिंह,उमर खां को खास जिम्मेदारी दी है इसके अलावा अन्य सपा नेताओं को भी जिम्मेदारी दी है। इसमें रामविलास राजपूत,नरेन्द्र शाक्य,युनुस अंसारी,नागेन्द्र शाक्य,संजीव यादव,संजय यादव,अवनीश यादव को जिम्मेदारी देते हुए कहा है कि एमएलसी चुनाव में युद्धस्तर से उतरकर सपा प्रत्याशी को जिताने का कार्य करें।
Check Also
कल 23 दिसंबर को महाराष्ट्र के दौरे पर होंगे राहुल गांधी, परभणी में हिंसा प्रभावित लोगों से करेंगे मुलाकात
नई दिल्ली।(आवाज न्यूज ब्यूरो) लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी कल 23 …