फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) डीएम ने सहायक श्रम आयुक्त कार्यालय फतेहगढ़ का औचक निरीक्षण कर जाएजा लिया।
आपको बताते चलें कि डीएम ने बीते कल बीएसए कार्यालय का औचक निरीक्षण किया था जिसमें बीएसए सहित कई कर्मचारी अनुपस्थित देखने को मिले थे। जिसके बाद आज डीएम संजय कुमार सिंह ने सहायक श्रम आयुक्त कार्यालय फतेहगढ़ का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान डीएम श्री सिंह ने सबसे पहले उपस्थिति रजिस्टर को जांचा। जिसमें उन्हें सहायक श्रम आयुक्त एंव समस्त कर्मचारी उपस्थित मिले। जिसके बाद डीएम ने कार्यालय एंव शौचालयों की साफ-सफाई की व्यवस्था परखी। जिसके उपरांत डीएम ने सम्बन्धित को निर्देश देते हुए कहा कि शौचालय एवं कार्यालय की बेहतर साफ-सफाई कराई जाए और कार्यालय स्तर पर लम्बित सभी प्रकरणों का तेजी के साथ निस्तारण कराना सुनिश्चित किया जाए।
