बैंको की हड़ताल के दूसरे दिन नहीं हो पाया 35करोड़ की चेको का समाशोधन
फर्रुखाबाद।(आवाज न्यूज ब्यूरो) बैंको की हड़ताल के दूसरे दिन हड़ताली कर्मचारी सेठ गली शाखा की बैंक आफ बड़ौदा पर एकत्रित हुए। जहां केंद्र सरकार की श्रम विरोधी नीतियों के विरुद्ध अपनी आवाज बुलंद कर प्रदर्शन व नारेबाजी की।
ठस दौरान यूपीबीईयू के जिला मंत्री साथी केदारशाह ने कहा कि बैंको की जमा धनराशि पर ब्याज बढ़ाया जाए ताकि गरीब जनता को आजीविका चलाने में सुगमता हो सके। ग्राहकों पर सेवा प्रभार का बोझ है उसको समाप्त किया जाए। पुरानी पेंशन फिर से लागू किया जाए। साथी मयंक गुप्ता ने कहा कि बैंको में सभी अनुबंधित कर्मचारियों को नियमित करें तथा नई पेंशन नीति बंद करके पुरानी पेंशन बहाल की जाय। हम सब इस सरकार की मजदूर विरोधी नीतियों का विरोध करते हैं। साथी अनुरोध तिवारी ने मांग की कि आउट सोर्सिंग बंद किया जाय तथा बैंको में नई भर्ती शुरू की जाय। साथी प्रतीक ने मांग की कि बैंको में सजावटी छटनी बंद की जाय खराब रिणों की वसूली प्रक्रिया मजबूत करंे। आज की हड़ताल से लगभग 35 करोड़ की चेको का समाशोधन नही हो पाया। सभी सरकारी बैंको में ताला लटकता रहा कहीं कोई काम नहीं हुआ। हड़ताल पूरी तरह से सफल रही। कर्मचारियों ने सरकार पर अपनी भड़ास निकाली। वित्त मंत्री मुर्दाबाद, टीबीए चेयरमैन मुर्दाबाद,हमारी मांगे जिंदाबाद,जैसे नारों के साथ सभा का समापन किया गया। हड़ताल में बैंक आफ इंडिया,बैंक आफ बड़ौदा, यूको बैंक,सेंट्रल बैंक,यूनियन बैंक,पंजाब नेशनल बैंक, केनरा बैंक,इंडियन बैंक आफ महाराष्ट्र सभी बैंको में काम काज पूरी तरह ठप्प रहा। आज की हड़ताल में शामिल कर्मचारियों में आनंद कुमार,सुवेदार बाथम,प्रतीक सक्सेना,अंकित श्रीवास्तव,अनुराग वर्मा,विनोद वर्मा, अगम तिवारी,आशुतोष कटियार,गोविंद,राजकुमार ,संजीवकुमार, चैतन्य, सोमिल प्रसाद,शिवांग आदि मौजूद रहे।