फर्रुखाबाद।(आवाज न्यूज ब्यूरो) आवास विकास कॉलोनी स्थित जिला भाजपा कार्यालय पर जिला अध्यक्ष रूपेश गुप्ता की अध्यक्षता में आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा हेतु संगठनात्मक बैठक संपन्न हुई जिसमें मुख्य अतिथि जिला संगठन प्रभारी डॉ अरुण पाठक ने कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन किया। कार्यक्रम आरंभ होने से पूर्व जनसंघ के संस्थापक डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी एवं पंडित दीनदयाल उपाध्याय के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलन एवं पुष्पांजलि अर्पित की गई। इसके उपरांत भाजपा जिला अध्यक्ष रुपेश गुप्ता जिला संगठन प्रभारी डॉ अरुण पाठक इटावा-कानपुर विधान परिषद प्रत्याशी प्रांशु दत्त द्विवेदी दुग्ध संघ अध्यक्ष सत्यपाल सिंह ने सभी जिला पदाधिकारियों एवं मंडल अध्यक्षों को माला एवं पटका पहना कर सम्मानित किया।
मुख्य अतिथि संगठन प्रभारी डॉ अरुण पाठक ने कहा विधानसभा चुनावों में जीत का श्रेय भाजपा के कर्मठ एवं जुझारू कार्यकर्ताओं को जाता है जिन्होंने अथक मेहनत एवं परिश्रम से केंद्र की जन कल्याणकारी सरकार के कार्यों की जानकारी जन-जन तक पहुंचाई जिसके कारण जनता को लाभ पहुंचना सुनिश्चित हुआ उन्हीं कार्यकर्ताओं के परिश्रम की पराकाष्ठा के कारण भाजपा दोबारा उत्तर प्रदेश में सरकार बनाने में सफल हुई। राष्ट्रवाद एवं विकास के मुद्दे पर जनता ने अपार समर्थन देकर जिले की समस्त सीटों पर भाजपा गठबंधन की जीत सुनिश्चित की।
भाजपा जिला अध्यक्ष रूपेश गुप्ता ने कहा विधानसभा चुनाव में प्रचंड जीत के बाद कार्यकर्ताओं को आगामी 9 अप्रैल को होने वाले विधान परिषद के चुनावों में दोबारा शक्ति प्रदर्शन का एहसास पूरे विपक्ष को कराना होगा सभी कार्यकर्ता विधान परिषद के अंतर्गत आने वाले समस्त मतदाताओं तक पहुंचने का कार्य करेंगे। 6 अप्रैल से 30 अप्रैल के मध्य विभिन्न कार्यक्रमों की योजना पार्टी संगठन द्वारा दी गई है जिसके अंतर्गत 6 अप्रैल को पार्टी का स्थापना दिवस मनाया जाएगा बूथ से लेकर जिला स्तर तक कार्यक्रम आयोजित होंगे। स्थापना दिवस पर प्रातः 9रू00 से प्रातः 11रू00 बजे तक ध्वजारोहण, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का लाइव प्रसारण व शोभा यात्रा कार्यक्रम होगा। सभी बूथों एवं शक्ति केंद्रों पर बूथ अध्यक्ष एवं शक्ति केंद्र संयोजक मौजूद रहेंगे। 6 अप्रैल से 14 अप्रैल के मध्य सेवा सप्ताह अभियान चलेगा 14 अप्रैल को भारत रत्न डॉक्टर बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर की जयंती पर कार्यक्रम होंगे। जिला स्तर पर गोष्ठी का आयोजन होगा। प्रतिमा स्थल पर स्वच्छता एवं पुष्पांजलि कार्यक्रम किए जाएंगे। 15 अप्रैल से 30 अप्रैल के मध्य प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित होंगे।
इटावा-फर्रुखाबाद विधान परिषद सदस्य प्रत्याशी भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष प्रांशु दत्त द्विवेदी ने कहा विकास और सुशासन पर जनता का विश्वास कायम है विधानसभा चुनाव में विपक्ष पूर्ण रूप से धराशाई हो गया। कार्यकर्ताओं को विधान परिषद के चुनाव में पूरी तैयारी के साथ जुट जाना चाहिए। इस अवसर पर दुग्ध संघ अध्यक्ष सत्यपाल सिंह ने विचार व्यक्त किया एवं संचालन जिला महामंत्री डीएस राठौर ने किया।
कार्यक्रम के अवसर पर जिला महामंत्री हिमांशु गुप्ता, महामंत्री सुनील रावत,महामंत्री फतेह चंद वर्मा, जिला कोषाध्यक्ष संजीव गुप्ता, जिला उपाध्यक्ष रश्मि दुबे, जिला उपाध्यक्ष जय गंगवार, जिला उपाध्यक्ष अतुल दीक्षित, जिला मीडिया प्रभारी शिवांग रस्तोगी, जिला मंत्री नवनीत पाल, विधानसभा चुनाव प्रबंधन संयोजक मुकेश गुप्ता, अभिषेक बाथम, गोपाल राठौर,सर्वेश कुशवाहा,जिला उपाध्यक्ष वीरेंद्र कठेरिया, नगर अध्यक्ष विकास पांडे, फर्रुखाबाद पूर्वी मंडल अध्यक्ष राजकुमार वर्मा,फतेहगढ़ मंडल अध्यक्ष रामवीर सिंह चैहान,अनुराग सिंह, छत्रपाल सिंह, कमल भारद्वाज, स्वदेश त्रिवेदी, राम लखन राजपूत, मनोज गंगवार, वरुण गंगवार, सत्य वर्धन सिंह राठौर, प्रदीप कुमार सिंह, राजेश प्रताप सिंह, जिला मंत्री धर्मेंद्र राजपूत आदि लोग मौजूद रहे।
Check Also
कल 23 दिसंबर को महाराष्ट्र के दौरे पर होंगे राहुल गांधी, परभणी में हिंसा प्रभावित लोगों से करेंगे मुलाकात
नई दिल्ली।(आवाज न्यूज ब्यूरो) लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी कल 23 …