प्रयागराज।(आवाज न्यूज ब्यूरो) यूपी बोर्ड के सचिव दिव्यकांत शुक्ल ने कहा है कि बलिया से इंटरमीडिएट अंग्रेजी विषय का पेपर लीक होने के बाद 24 जिलों की आज की परीक्षाएं निरस्त कर दी गई हैं। इसे अब किसी दूसरी तिथि पर कराया जाएगा। उन्होंने कहा है कि परीक्षा में किसी भी तरह की गड़बड़ी रोकने के लिए पहले से ही फुलप्रूफ इंतजाम किए गए थे। केंद्र व्यवस्थापक के साथ ही अतिरिक्त केंद्र व्यवस्थापक और स्टैटिक मजिस्ट्रेट की टीम के सामने ही पेपर खोले जाने थे। इसके बावजूद बलिया में पेपर लीक कैसे हुआ, इस मामले में शासन की ओर से जांच के आदेश दिए गए हैं।
यूपी बोर्ड के सचिव दिव्यकांत शुक्ल ने कहा है कि पेपर लीक मामले को लेकर जांच की जा रही है और इसमें जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। आगे की परीक्षाओं में इस तरह की घटनाएं फिर से न हों और परीक्षाएं बिना किसी विवाद व घटनाओं के हो सकें इसके लिए नए सिरे से एडवाइजरी जारी की जा रही है। सभी प्रश्न पत्र सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में रखे जाएंगे।
उन्होंने बताया कि सीसीटीवी कैमरे के सामने ही केंद्र व्यवस्थापक, अतिरिक्त केंद्र व्यवस्थापक और स्टैटिक मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में पेपर खोले जाएंगे। पेपर खोले जाते वक्त पुलिस की मौजूदगी भी रहेगी। अब पहले से ज्यादा सतर्कता बरती जाएगी। इस तरीके की व्यवस्था बनाई जा रही है ताकि आगे की परीक्षाओं में पेपर लीक जैसी कोई घटना ना हो सके। परीक्षा की नई तिथि जल्द ही घोषित की जाएगी। गौरतलब है कि यूपी बोर्ड की परीक्षा 24 मार्च से शुरू हुई है। हाईस्कूल और इंटरमीडिएट दोनों परीक्षाएं एक साथ आयोजित हो रही हैं और 12 अप्रैल तक चलेंगी। हाईस्कूल और इंटर में इस बार 51 लाख 92 हजार 689 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हो रहे हैं।
Check Also
आबकारी ने चलाया छापेमारी अभियान
फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 के आदेश एवं जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक फर्रूखाबाद …