फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) जिला अभिहित अधिकारी सय्यद शाहनवाज हैदर आबिदी के निर्देशन में खाद्य सुरक्षा अधिकारी आशुतोष राय के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा अधिकारी विजेन्द्र कुमार व आशीष कुमार द्वारा लिये गये नमूनों में 5 दुकान स्वामियों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। इन सभी सभी फेल नमूनों के मालिकानों पर मुकदमें की तैयारी की जा रही है।
इसमें प्रेमचन्द्र गुप्ता के प्रतिष्ठान से बागबान कुकीज का,नवाज सरीफ के प्रतिष्ठान से रस्क,रामू के प्रतिष्ठान से मैनपुरी सुपारी,लौंग सुपारी व चूना से बनी हुई तंबाकू,मनोज कुमार के प्रतिष्ठान से मैनपुरी सुपारी,लौंग सुपारी व चूना से बनी हुई तंबाकू,अनिल कुमार के प्रतिष्ठान से मिश्रित दूध का नमूना जांच में फेल आया है।
