भाजपा सांसद ने फर्रुखाबाद का नाम बदलने की उठाई मांग, सीएम योगी को लिखा पत्र

फर्रुखाबाद।(आवाज न्यूज ब्यूरो) भाजपा सांसद मुकेश राजपूत ने फर्रुखाबाद का नाम बदलकर पांचालनगर करने की मांग उठाई है। उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखा है। उन्होंने अपनी चिट्ठी में इस इलाके के महत्व का वर्णन करते हुए लिखा है कि यह इलाका प्राचीन काल में पांचाल क्षेत्र कहलाता था। यह शहर पांचाल की राजधानी हुआ करती थी। कालांतर में बौद्ध और जैन धर्म का केंद्र भी रहा। जैन धर्म के प्रथम तीर्थकर श्रृषभ देव ने यहां अपना पहला उपदेश दिया था।
श्रीराजपूत ने अपनी चिट्ठी में लिखा कि मुगल शासन फर्रुखशियर ने 1714 में भारत की पौराणिक संस्कृति को नष्ट करने के उद्देश्य से इस ऐतिहासिक नगर का नाम अपने नाम के आधार पर बदलकर फर्रुखाबाद कर दिया था। मुकेश राजपूत ने मुख्यमंत्री से अपील की है कि फर्रुखाबाद संसदीय क्षेत्र जनपद का नाम बदलकर पांचालनगर/अपराकशी किया जाए। बीजेपी सांसद ने लिखा, राजा द्रुपद की राजधानी कंपिल में ही राजकुमारी द्रोपदी का स्वयंवर हुआ था और राजा द्रुपद की सेना छावनी शहर में निवास करती थी।
आज यहां दो बड़े रेजीमेंट्स हैं, एक राजपूत और दूसरा सिखलाई रेजीमेंट। इससे पहले यूपी में इलाहाबाद का नाम बदलकर प्रयागराज, फैजाबाद का अयोध्या और मुगलसराय का नाम दीनदयाल उपाध्याय नगर किया गया था। इसके अलावा यूपी के कई शहरों में बाजारों और स्टेशनों के नाम भी बदले गए हैं। इसे लेकर भी काफी राजनीति हुई थी। विपक्षी दलों ने बीजेपी पर नाम बदलने को लेकर निशाना भी साधा था।

Check Also

योगी सरकार के प्रयासों से बदल रही गन्ना किसानों की जिंदगी

‘‘विपक्षी सरकारों में थी खस्ता हालत‘‘लखनऊ।।(आवाज न्यूज ब्यूरो)  योगी आदित्यनाथ सरकार द्वारा गन्ना किसानों के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *