लखनऊ।(आवाज न्यूज ब्यूरो) सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि विधान परिषद की स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र सदस्य चुनाव प्रदेश नई सरकार की पहली परीक्षा है। उन्होंने कहा कि जब प्रदेश सरकार ने ग्राम प्रधानों, क्षेत्र पंचायत सदस्यों, क्षेत्र पंचायत प्रमुखों, जिला पंचायत सदस्यों और जिला पंचायत अध्यक्षों के साथ बिना किसी भेदभाव, प्रताड़ना और शोषण के सहयोग किया है तो उनका भी दायित्व है कि वह भाजपा के सभी 27 उम्मीदवारों को जिताएं।
भाजपा प्रदेश मुख्यालय में बृहस्पतिवार को उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह की मौजूदगी में मुख्यमंत्री ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये स्थानीय निकाय क्षेत्र सदस्य चुनाव के मतदाताओं को संबोधित किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि 36 सदस्यों के चुनाव में भाजपा के 9 सदस्य निर्विरोध निर्वाचित हो चुके है। उन्होंने कहा कि शेष 27 सदस्यों का चुनाव में विधायकों, सांसदों, ग्राम प्रधानों, क्षेत्र पंचायत सदस्यों, क्षेत्र पंचायत अध्यक्षों, जिला पंचायत सदस्यों, जिला पंचायत अध्यक्षों को एकजुट होकर भाजपा उम्मीदवार को चुनाव जिताना है। उन्होंने कहा कि जो सरकार ग्रामीण विकास को प्राथमिक रूप से आगे बढ़ा रही है यदि उसी सरकार के जनप्रतिनिधि चुनकर आएंगे तो विकास पहले से तेज होगा और उसका श्रेय स्थानीय जनप्रतिनिधियों को मिलेगा।
उन्होंने कहा कि भाजपा के प्रत्याशी जीतकर आएंगे तो वह सदन और सरकार के समक्ष क्षेत्र की समस्या को रखकर उसका समाधान कराएंगे। उन्होंने कहा कि जब केंद्र और प्रदेश में एक जैसी विचारधारा की सरकार है तो स्थानीय निकाय क्षेत्र से एमएलसी भी उसी विचारधारा का व्यक्ति चुनना चाहिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि चुनाव के सभी मतदाता 9 अप्रैल को मतदान के बाद महाअष्टमी के दिन देवी मां की पूजा कर लोकतंत्र और धार्मिक आस्था को पुष्ट करें।
उन्होंने कहा कि 2017 में विधान परिषद में भाजपा के मात्र सात आठ सदस्य होने से विकास अवरुद्ध होता था। लेकिन अब स्थानीय निकाय क्षेत्र सदस्य चुनाव में सभी 36 सीटों पर भाजपा की जीत होगी तो विधान परिषद में भाजपा को 75 से 80 सीटों के साथ बहुमत होगा। विधानसभा के बाद विधान परिषद में बहुमत होने से विकास अवरुद्ध नहीं होगा।
Check Also
कल 23 दिसंबर को महाराष्ट्र के दौरे पर होंगे राहुल गांधी, परभणी में हिंसा प्रभावित लोगों से करेंगे मुलाकात
नई दिल्ली।(आवाज न्यूज ब्यूरो) लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी कल 23 …