अमित शाह के जैम पर अखिलेश का तंज, बोले- झूठ, अहंकार और महंगाई है इसका मतलब

भाजपा सरकार में आसमान छू रही मंहगाई

लखनऊ।(आवाज न्यूज ब्यूरो) सपा सुप्रीमों अखिलेश यादव ने आज कुशीनगर में े पत्रकार वार्ता में जैम के मतलब को लेकर भाजपा नेता एंव ग्रह मंत्री अमित शाह पर तंज करते हुए कहा कि जैम का मतलब जे से झूठ, अ से अहंकार और म से महंगाई है। उन्होंने कहा कि आजमगढ़ में यूनिवर्सिटी का उद्घाटन किया गया है, लेकिन राज्य सरकार ने कितना बजट रखा है इसकी जानकारी नहीं दी गयी। अखिलेश यादव ने कांग्रेस के महिला कार्ड पर तंज कसते हुए कहा कि पार्टी जीतने वाली महिलाओं को टिकट देगी, लेकिन कांग्रेस में हारने वाली महिलाओं को टिकट दिया जाएगा।
सपा सुप्रीमों पूर्वांचल के दौरे पर हैं और उन्होंने राज्य की भाजपा सरकार को कठघरे में खड़ा किया। उन्होंने कहा कि भाजपा ने आजमगढ़ में यूनिवर्सिटी का उद्घाटन किया गया है, लेकिन राज्य सरकार ने कितना बजट रखा है। इसकी जानकारी नहीं दी गयी। उन्होंने कहा कि जब सरकार जाने वाली है और भाजपा सरकार अब यूनिवर्सिटी का उद्घाटन कर रही है, लेकिन सरकार अभी तक ये नहीं बता सकी कि राज्य सरकार इसके लिए कितना बजट आवंटित कर रही है और इसके लिए केन्द्र सरकार कितनी आर्थिक मदद दे रही है।
अखिलेश ने कहा कि समाजवादी पार्टी समाज के हर वर्ग को टिकट देगी। उन्होंने कहा कि पार्टी विधानसभा चुनाव में जीतने वाली महिलाओं को टिकट देगी। समाजवादी पार्टी ने गाजीपुर बलिया और पूर्वोंचल को राजधानी लखनऊ को जोड़ा। बड़े बड़े विमानों को सड़कों पर उतरा था। आज जो पूर्वांचल एक्सप्रेस वे का उद्घाटन भाजपा सरकार कर रही है। ये डिजाइन भी सपा सरकार ने बनाया था और सपा सरकार ने आगरा एक्सप्रेस वे बनाया था और ये बेहतरीन एक्सप्रेस वे है। अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा सरकार ने पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के मानकों को घटाया और पूर्वोंचल एक्सप्रेस वे का आईडिया भी सपा सरकार के हैं।
सपा सुप्रीमों ने कहा कि भाजपा सरकार में महंगाई आसमान छू रही है और पेट्रोल और डीजल के भाव 100 रुपये प्रति लीटर से पार चल रहे हैं। अभी चुनाव हैं इसलिए ये कीमत है और चुनाव के बाद पेट्रोल और डीजल के दाम 150 रुपये प्रति लीटर पार चले जाएंगे।

Check Also

आबकारी की संदिग्ध ग्राम-बाग लकूला में दबिश

फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 के आदेश एवं जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक फर्रूखाबाद …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *