फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) भाजपा नेता विश्वास गुप्ता आज विधान परिषद चुनाव में एमएलसी प्रत्याशी प्रांशु दत्त द्विवेदी के समर्थन में नगर पालिका परिषद मतदान केंद्र में मौजूद रहे। विश्वास गुप्ता ने कहा कि भाजपा प्रत्याशी प्रांशु दत्त द्विवेदी की ऐतिहासिक जीत होने जा रही है।
श्रीगुप्ता ने कहा कि किसी भी मतदान केंद्र पर समाजवादी पार्टी के एजेंट नहीं बने और ना ही कहीं समाजवादी पार्टी के वोटर दिखे। समाजवादी पार्टी ने इस चुनाव में जिनको अपना चुनाव संयोजक बनाया था वह भी कहीं नहीं दिखे। फर्रुखाबाद -इटावा-औरैया-कन्नौज चारों जिलों में समाजवादी पार्टी प्रत्याशी की हालत बहुत खराब रही। सीएम योगी आदित्यनाथ की नीतियों में विश्वास करके सभासदों,प्रधानों, क्षेत्र पंचायत सदस्यों, जिला पंचायत सदस्यों ने स्वयं भाजपा के पक्ष में मतदान किया। उससे तय हो गया है कि इन चारों जिलों में सपा प्रत्याशी को 500 वोट भी मिल जाए तो बड़ी बात होगी। विश्वास गुप्ता ने कहा कि सन 1992 में नेताजी मुलायम सिंह यादव जी ने समाजवादी पार्टी की स्थापना इन्हीं चार जिलों से की थी। आज सपा सुप्रीमों की गलत नीतियों के कारण इटावा-औरैया-कन्नौज-फर्रुखाबाद से सपा पूरी तरीके से साफ हो गई। प्रांशु दत्त द्विवेदी चारों जिलों से ऐतिहासिक वोटों से चुनाव जीतके आएंगे। प्रदेश की सभी 36 विधान परिषद की सीटों में 9 सीटों पर पहले ही भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी निर्विरोध चुनाव जीत चुके हैं। आज हो रहे 27 सीटों पर मतदान में भी सारी सीटें भारतीय जनता पार्टी जीतेगी। विधान परिषद चुनाव में समाजवादी पार्टी का कहीं पर भी खाता नहीं खुलेगा।
Check Also
आंबेडकर को अपमानित करने वालों को हमेशा के लिए सत्ता से बाहर कर देगा ‘पीडीए’ : अखिलेश यादव
‘‘अखिलेश की अपील : आइए हम सब मिलकर देश का संविधान और बाबा साहब का …