फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) मुख्य विकास अधिकारी ने ग्राम पंचायत बहादुरपुर के पंचायत भवन का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पंचायत भवन में सभी उपस्थित कर्मचारियों से बात कर जानकारी प्राप्त की।
आपको बतादें कि सीडीओ अरुण मोली ने आज ग्राम पंचायत बहादुरपुर के पंचायत भवन का निरीक्षण किया। जहां मौके पर उपस्थिति रजिस्टर को जांचा। जिसमें पंचायत सहायक सोनी उपस्थित पायी गयी। जहां सीडीओं ने पंचायत सहायक सोनी से सफाईकर्मी का उपस्थिति रजिस्टर, हैण्डपम्प रजिस्टर एवं सोलर लाइट रजिस्टर दिखाने के लिए कहा। जिसमें पंचायत सहायक ने बताया कि सफाई कर्मचारी, हैण्डपम्प रजिस्टर एवं सोलर लाइट रजिस्टर नहीं बने हैं। मौके पर उपस्थित ग्राम पंचायत सचिव योगेश यादव को निर्देशित किया गया कि ग्राम पंचायत में उक्त समस्त रजिस्टर बनवाना सुनिश्चित करायें, साथ ही सफाईकर्मी की उपस्थिति रजिस्टर बनाकर प्रत्येक दिवस पंचायत भवन में उपस्थिति हस्ताक्षर कराना भी सुनिश्चित करायें। जिसके बाद उन्हें पंचायत भवन में मिशन शक्ति कक्ष नहीं पाया गया। ग्राम सचिव को निर्देशित किया गया कि पंचायत भवन में एक कक्ष को मिशन शक्ति कक्ष बनायें साथ ही कक्ष के बाहर नाम भी लिखवायें।
ग्राम पंचायत बहादुरपुर के निरीक्षण के समय ग्राम में कुछ बच्चे घूमते हुए पाये गये। अधोहस्ताक्षरी द्वारा उनसे स्कूल न जाने का कारण पूँछने पर रजनेश पुत्र श्री मनकूल द्वारा बताया गया कि वह कक्षा 02 तक पढ़ने गये अब स्कूल नहीं जाते हैं। श्री शंकर (12 बर्ष) पुत्र श्री जितेन्द्र द्वारा बताया गया कि वह किसी भी स्कूल में नहीं पढ़ते हैं। नीतू पुत्री श्री नन्द किशोर द्वारा बताया गया कि वह उच्च प्राथमिक विद्यालय, बहादुरपुर में पढ़ती है, आज पढ़ने नहीं गयी है। जिला बेशिक शिक्षा अधिकारी, फर्रुखाबाद को निर्देशित किया जाता है कि ग्राम पंचायत में जो बच्चे स्कूल नहीं जा रहे हैं उनका सर्वे कराकर स्कूल में पंजीकरण कराना सुनिश्चित करायें।
Check Also
आबकारी ने चलाया छापेमारी अभियान
फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 के आदेश एवं जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक फर्रूखाबाद …