लखनऊ।(आवाज न्यूज ब्यूरो) योगी सरकार ने शुक्रवार को प्रशासनिक फेरबदल करते हुए एक दर्जन से अधिक आईएएस अफसरों के तबादले किए हैं। हालांकि कुछ अफसरों को वेटिंग लिस्ट में भी डाल दिया गया है। इसी क्रम में डीएम रायबरेली वैभव श्रीवास्तव ( आईएएस 2009) प्रतीक्षारत किए गए हैं। दरअसल में वैभव श्रीवास्तव की शिकायत सीएम से हुई थी, जबकि दीपक मीना ( आईएएस 2011) को मेरठ का नया जिलाधिकारी बनाया गया है। नेहा जैन ( आईएएस 2014) कानपुर देहात की डीएम बनी हैं। जितेंद्र प्रताप सिंह ( आईएएस 2013) देवरिया के नए डीएम बनाए गए हैं।
संजीव रंजन ( आईएएस 2013) डीएम सिद्धार्थनगर, के बालाजी ( आईएएस 2010) प्रतीक्षारत, माला श्रीवास्तव ( आईएएस 2009) रायबरेली की नई डीएम बनीं हैं। बलकार सिंह ( आईएएस 2004) एमडी जल निगम बने, अनुराग यादव ( आईएएस 2000) सचिव कृषि और मेरठ नगर आयुक्त मनीष बंसल ( आईएएस 2014) को संभल का जिलाधिकारी बनाया गया है। इससे पहले योगी सरकार ने गुरुवार देर रात सरकार ने 14 आईपीएस अफसरों के तबादले करते हुए उन्हें नई तैनाती दी।
बता दें कि उत्तर प्रदेश विधान परिषद चुनाव के बाद से ही बड़े फेरबदल की खबरें आ रही थीं, इसी पर मुहर लगाते हुए एक दर्जन से अधिक आईएएस अफसरों को बेहतर कानून व्यस्था के लिए जिलों में तैनाती दी गई है। चर्चा है कि डीजीपी मुख्यालय से पीपीएस अफसरों की एक लंबी तबादला सूची आना बाकी है।
Check Also
आबकारी ने चलाया छापेमारी अभियान
फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 के आदेश एवं जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक फर्रूखाबाद …