मिलावट खोरों के विरुद्ध छापेमारी में आज तीन रेस्टोरेंट नपे,जिसमें एक चालान,दो को सुधार नोटिस

फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) अभिहित अधिकारी सय्यद शाहनवाज हैदर आबिदी के निर्देशन में खाद्य सुरक्षा अधिकारी आशुतोष राय व विजेन्द्र कुमार ने की छापेमारी कर तीन रेस्टोरेंटों पर कार्यवाही की।
जिसमें हिमालय दनानी के रेलवे रोड स्थित प्रतिष्ठान न्यू नीलम रेस्टोरेंट में गंदगी के चलते खाद्य व्यवसाय को बंद कराया गया। वहीं ममता सनेही के प्रतिष्ठान देव रेस्टोरेंट में डस्टविन की व्यवस्था नहीं पाई गई। कार्य कर रहे कर्मचारियों की मेडिकल रिपोर्ट भी प्रस्तुत नहीं की गई। डीप फ्रीजर गंदा पाया गया, जिसके सम्बन्ध में सुधार नोटिस एंव लाइसेंस निलंबित कर देने की प्रक्रिया की गई।
इसके अलावा भीमसेन के नेकपुर कलॉ स्थित रॉयल रेस्टोरेंट में साफ – सफाई न मिलने पर सुधार नोटिस एंव लाइसेंस निलंबित कर देने की प्रक्रिया की गई।
आपको बतादे कि न्यू नीलम रस्टोरेंट को अग्रिम आदेशों तक बंद कर दिया गया है और हेतु कार्यवाही अग्रसित की गई है।

Check Also

रानी अहिल्याबाई होल्कर ने न्याय प्रिय शासन देकर इतिहास के पन्नों में अपना नाम दर्ज किया : प्रदेश उपाध्यक्ष

फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आवास विकास कॉलोनी स्थित भाजपा जिला मुख्यालय पर भाजपा के प्रदेश …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *