लखनऊ।(आवाज न्यूज ब्यूरो) राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष चैधरी जयंत सिंह ने आज रामपुर में समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता आजम खां के घर जाकर उनकी पत्नी डॉक्टर तंजीन फात्मा और बेटे स्वार से विधायक अब्दुल्ला आजम से मुलाकात की। चैधरी जयंत ने इस मुलाकात को पारिवारिक बताया। कहा कि वह रामपुर आए तब परिजनों से मिलना मेरी जिम्मेदारी थी। परिवार से मिलने के बाद जयंत ने कहा कि आजम खां के परिवार पर बहुत जुल्म किया गया है। सरकार उनका उत्पीड़न कर रही है। उन पर झूठे केस दर्ज कराए हैं।
रालोद और समाजवादी पार्टी में गठबंधन है और यह मुलाकात ऐसे वक्त में की गई है, जब आजम समर्थक समाजवादी पार्टी और अखिलेश यादव से खफा हैं। आजम खां की उपेक्षा का आरोप लगाकर नाराजगी जता चुके हैं। आजम खां के रालोद में शामिल होने के एक सवाल पर जयंत ने कहा कि यहां आने की मेरी ऐसी मंशा नहीं है, मैं गठबंधन का धर्म निभा रहा हूं। मुलाकात के दौरान परिजनों ने आजम खां को जल्द जमानत मिलने की उम्मीद जताई है।
आजम समर्थकों की तरफ से सपा को लेकर किसी तरह के विरोध की जानकारी होने से जयंत ने इनकार किया और कहा कि यह उनके दल (सपा) का विषय है। मेरा कुछ भी कहना उचित नहीं होगा। हमने गठबंधन में चुनाव लड़ा है। जब परिणाम अच्छे नहीं आते तब ऐसी बातें होती हैं। उम्मीद जताई आगे रास्ता सकारात्मक ही निकलेगा।
प्रदेश सरकार की बुलडोजर नीति पर जयंत ने कहा कि सरकार गैर संवैधानिक कार्य कर रही है। बिना किसी कानूनी कार्रवाई के सीधे बुलडोजर चला रही है। कहा कि प्रदेश सरकार बेरोजगारों को रोजगार देने में नाकाम है, सिर्फ नफरत फैलाने का काम कर रही है। उन्होंने कहा कि महंगाई के खिलाफ लोगों को आगे आना चाहिए।
इन दिनों आजम खां के समर्थक सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव से नाराज चल रहे हैं। उनके मीडिया प्रभारी फसाहत अली खां शानू ने अखिलेश यादव के खिलाफ बयानबाजी की थी। कहा था कि उन्हें अब हमारे कपड़ों से बदबू आती है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ठीक ही कह रहे थे कि अखिलेश यादव नहीं चाहते कि आजम खां जेल से बाहर आएं। उनके इस बयान के बाद आजम खां के दूसरे समर्थकों ने भी सपा सुप्रीमो के खिलाफ बयानबाजी की।
Check Also
कल 23 दिसंबर को महाराष्ट्र के दौरे पर होंगे राहुल गांधी, परभणी में हिंसा प्रभावित लोगों से करेंगे मुलाकात
नई दिल्ली।(आवाज न्यूज ब्यूरो) लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी कल 23 …