फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) बीते दिन मंगलवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा लाउडस्पीकरों पर दिये गये आदेश के अनुपालन में आज डीएम,एसपी ने धर्मगुरुओं के साथ फतेहगढ़ स्थित कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक ली।
जिसमें जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह एवं पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने अवगत कराया कि मा0 मुख्यमंत्री जी के स्पष्ट निर्देश है कि मस्जिद एवं मंदिरों में लाउडस्पीकर की आवाज परिसर से बाहर ना जाए इसका अनुपालन सुनिश्चित कराया जाए।
सार्वजनिक स्थानों पर किसी भी दशा में नए लाउडस्पीकर न लगाए जाए। धार्मिक कार्यक्रम/जुलूस को जिला प्रशासन से अनुमति लेकर ही आयोजित कराए। परम्परागत कार्यक्रम से हट कर कोई कार्यक्रम न कराया जाए ।इसमें सभी धर्म गुरुओं से सहयोग की अपील की।
धार्मिक कार्यक्रमों में दंगा भड़काने वालों पर सख्त से सख्त कार्यवाही अमल में लायी जाएगी। यदि कोई शान्ति व्यवस्था भंग करने की कोशिश करेगा तो यह बर्दाश्त नही किया जाएगा उसके साथ सख्ती से निपटा जाएगा। सभी धर्मगुरुओं/ संभ्रांत नागरिकों से अपील की कि आगामी त्यौहार को शांतिपूर्ण तरीके से मनाए और जनपद की गंगा जमुनी तहजीब को बरकरार रखे।
Check Also
आबकारी ने चलाया छापेमारी अभियान
फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 के आदेश एवं जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक फर्रूखाबाद …