फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) भाजपा नेता विश्वास गुप्ता ने नगर पालिका परिषद फर्रुखाबाद के द्वारा पटिया प्लान तोड़ने का क्रम को गलत बताते हुए कहा है कि इस बहाने व्यापारियों का उत्पीड़न किया जा रहा है और सरकार की छवि को खराब करने का काम नगरपालिका के लोग कर रहे है।
श्री गुप्ता ने आगे कहा कि बीते 15 सालों में पहले तो पूरे शहर में नगर पालिका ने आंख बंद करके अतिक्रमण करवाया और अब व्यापारियों को परेशान किया जा रहा है। बीच सड़क से मानक तय करके अतिक्रमण को हटाना चाहिए था लेकिन इसके बावजूद जहां पर सड़क 15 फुट चौड़ी है वहां पर भी दुकानें तोड़ी जा रही है। वहीं जहां पर 10 फीट चौड़ी है वहां भी पटिया तोड़ी जा रही हैं जो कि सरासर गलत है। जिस हिसाब से नगरपालिका ने काफी साल पहले निशान लगाए थे, उस हिसाब से अभियान चलाया जाना चाहिए था। हर बार केवल खानापूर्ति की जा रही है। अब व्यापारियों को परेशान किया जा रहा है। अगर किसी का चबूतरा तोड़ दिया जाएगा और गाड़ी चढ़ाने वाली सिलेब तोड़ दी जाएगी तो आम आदमी अपनी गाड़ी अपने घर के अंदर कैसे ले जाएगा? इस बारे में भी अधिकारियों को विचार करना चाहिए। जो भी करना है एक बार में तय किया जाए। प्रशासन द्वारा बार-बार व्यापारियों को परेशान ना किया जाए। व्यापारी भी चाहता है, लेकिन एक बार में तय हो जाए। हर साल इस तरीके से व्यापारियों को परेशान ना किया जाए।
Check Also
आबकारी ने चलाया छापेमारी अभियान
फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 के आदेश एवं जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक फर्रूखाबाद …