31 हजार 300 की नकदी सहित सट्टे में प्रयुक्त होने वाली मिली सामाग्री
फर्रुखाबाद।(आवाज न्यूज ब्यूरो) इन दिनों चल रहे आईपीएल के सट्टे पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा के निर्देशन में एसओजी प्रभारी बलराज भाटी ने शहर कोतवाली पुलिस की सहायता से दो स्थानों पर पुलिस ने छापेमारी कर आईपीएल सट्टे का पर्दाफाश किया और मौके पर 11 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर नकदी सहित सट्टे में प्रयुक्त होने वाली सामाग्री को बरामद किया।
मिली जानकारी के अनुसार एसओजी प्रभारी बलराज भाटी ने शहर कोतवाली पुलिस की सहायता से मुखबिर की सूचना पर सट्टे की खाईवाड़ी कर रहे अनुभव गुप्ता उर्फ दीपू के मकान मो0 पक्कापुल रानी साहब की मस्जिद के पास से अनुभव गुप्ताउ पक्कापु ल,हिमांशु,हेमन्त उर्फ सोनू पाण्डेय नुनहाई,अरसद उर्फ असलम सूफी खांन को तीन बजे गिरफ्तार कर लिया। जिनके कब्जे से 11 हजार 700 रुपये 4 मोबाइल बरामद हुए। तथा मौके से नौशाद,सौदान सिंह के खिलाफ सार्वजनिक जुआ अधिनियम का मूकदमा पंजीकृत किया गया। इसके अलावा आदर्श कटियार के मकान के अंदर से सट्टे की खाईवाड़ी कर रहे राजेश शुक्ला,आदर्श,विनीत सक्सेना,अमित अग्निहोत्री,रामशुक्ला नि0 बागकूंचा,घनश्याम सिह नि0 सिंह वाहिनी कॉलोनी,रीतेश श्रीवास्तव को गिरफ्तार कर लिया। जिनके कब्जे से 19 हजार 600 रुपये सट्टा पर्ची,पैड,पेन,11 मोबाइल,एक एलईडी टीवी सेटप बाक्स के साथ,मोबाइल स्टैण्ड,लैपटॉप,बरामद हुआ।