फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत शनिवार को अस्पताल विकासखंड में ब्लाक स्तरीय स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया इस स्वास्थ्य मेले का शुभारंभ मुख्य अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष रूपेश गुप्ता व अतिथि व्लाक प्रमुख पल्लव सोमवंसी ने कार्यक्रम का शुभारंभ मॉ सरस्वती की प्रतिमा के पास दीप प्रज्ज्वलन व माल्यार्पण कर किया गया। स्वास्थ्य मेले में लगाए गए सभी विभागों के स्टालों का अवलोकन किया। इस अवसर पर कुष्ठ रोग, टीबी, मोतियाबिंद व संचारी रोग उन्मूलन संबंधी, होम्योपैथी आयुर्वेद यूनानी चिकित्सा विभाग के स्टाल, दंत रोग ,स्त्री रोग व बाल रोग विशेषज्ञ एवं फिजीशियन ,आयुष्मान भारत आदि से संबंधित स्टाल लगाए गए। तथा वहां आने वाले लोगों को योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ब्लाक स्वास्थ्य मेले में स्वास्थ्य देखभाल सेवाएं, निशुल्क जांच, निशुल्क दवाइयां, आयुष्मान भारत कार्ड बनाना व एक्टिवेट करना तथा अनेक रोगों की जांच व निदान आदि से संबंधित कार्य किए गए दोपहर स्वास्थ्य मेले का लाभ 500 से अधिक लोग ले चुके थे इस मौके पर गर्भवती महिलाओं की गोद भराई का कार्यक्रम भी किया गया तथा बच्चों को भाजपा जिला अध्यक्ष रूपेश गुप्ता ने बच्चों को अन्नप्राशन कराया ब्लाक प्रमुख पलक सोमवंशी ने कहा कि जिन स्थानों पर स्वास्थ्य मेलों का आयोजन किया जाए वहां पर मोबाइल टायलेट की व्यवस्था अवश्य रखी जाए विचार व्यक्त किए प्रभारी डॉ प्रमित राजपूत प्रधान सुधीर गुप्ता द्वारा योग का प्रदर्शन किया गया छात्राओं द्वारा सरस्वती गीत प्रस्तुत किया गया जिस पर उन्हें भाजपा जिला अध्यक्ष रूपेश गुप्ता व ब्लाक प्रमुख डॉ पल्लव सिंह सीएससी प्रभारी डॉ प्रमित राजपूत द्वारा सम्मानित किया गया वही जिसमें मुख्य अतिथि भाजपा जिला अध्यक्ष रूपेश गुप्ता जी अतिथि संदीप शाक्य जनप्रतिनिधि अमृतपुर विधानसभा से, अतिथि ब्लाक प्रमुख डॉक्टर पल्लव सिंह, निर्देशक मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर सतीश चंद्र, व नोडल अधिकारी डॉक्टर दीपक कटारिया राजेपुर सीएससी प्रभारी प्रमित राजपूत व खंड विकास अधिकारी गगनदीप सिंह व राजेपुर ब्लॉक प्रमुख पल्लव सिंह व मंडल अध्यक्ष अनुराग सिंह व आदि भाजपा कार्यकर्ता व आंगनबाड़ी कार्यकर्ती व आशाएं मौजूद रहे।
Check Also
आबकारी ने चलाया छापेमारी अभियान
फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 के आदेश एवं जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक फर्रूखाबाद …