नई दिल्ली। (आवाज न्यूज ब्यूरो) अरविंद केजरीवाल सरकार ने दिल्ली में महिलाओं को मुफ्त बस सेवा के रूप में बड़ी सौगात देने के बाद अब एक और बड़ा ऐलान किया है। दिल्ली में अब निर्माण कार्य से जुड़े मजदूरों को दिल्ली सरकार की बसों में किराया नहीं देना होगा। जी हां, महिलाओं के बाद अब मजदूर भी दिल्ली में फ्री बस सेवा का लाभ उठा सकते हैं। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने ऐलान किया है कि दिल्ली में कंस्ट्रक्शन कार्य में लगे मजदूरों के लिए आम आदमी पार्टी की सरकार आज से मुफ्त बस पास देगी।
मीडिया में चल रहीं खबरों के मुताबिक, मनीष सिसोदिया ने कहा कि हमने आज महत्वपूर्ण फैसला लिया है। दिल्ली में निर्माण स्थलों पर काम करने वाले मजदूरों को आने जाने के लिए पैसा न खर्च करना पड़े, इसके लिए सबको मुफ्त बस पास की सुविधा दी जा रही है। उन्होंने आगे कहा कि जब केजरीवाल जी ने न्यूनतम मजदूरी 15 हजार की तो बीजेपी की मजदूर यूनियन ही इसके खिलाफ कोर्ट चली गई और बोली इससे मजदूरों का दिमाग खराब हो जाएगा।
बताया जा रहा है कि दिल्ली सरकार केवल उन्हीं मजदूरों के लिए फ्री बस पास जारी करेगी, जो कंस्ट्रक्शन कार्य से जुड़े हुए हैं। ऐसे लोगों को सरकार की ओर से पास दिया जाएगा। बसों में यह पास दिखाने पर उनसे पैसे नहीं लिए जाएंगे। बता दें कि साल 2019 में अरविंद केजरीवाल सरकार ने महिलाओं के लिए बस में मुफ्त सफर की शुरुआत की थी।
Check Also
दिल्ली में कल से शुरू होगा महिला सम्मान योजना के लिए रजिस्ट्रेशन, महिलाओं को हर महीने मिलेंगे 2100 रुपये
‘‘आप की सरकार बनी तो खाते में हर महीने आएंगे 2100 रुपये’’नई दिल्ली।(आवाज न्यूज ब्यूरो) आम …