लखनऊ।(आवाज न्यूज ब्यूरो) यूपी कैडर के सीनियर आईएएस अफसर और राज्य के कृषि उत्पादन आयुक्त आलोक सिन्हा को यूपी आईएएस एसोसिएशन का नया अध्यक्ष बनाया गया है। वह 1986 बैच के आईएएस अफसर हैं। दरअसल, इस साल कोरोना के कारण 1985 बैच के आईएएस दीपक त्रिवेदी का अप्रैल में निधन हो गया था और उसके बाद से ही ये पद खाली चल रहा था। दीपक त्रिवेदी राजस्व परिषद के अध्यक्ष थे और रिटायर होने से पहले ही उसकी मौत कोरोना के कारण हो गई थी। फिलहाल अब राज्य में सरकार का कम समय बचा है और राज्य में चुनाव होने हैं। ऐसे में राज्य में आईएएस वीक का भी आयोजन किया जाना है।
मीडिया में आ रहीं खबरों के मुताबिक आलोक सिन्हा ने कहा कि अध्यक्ष के तौर पर पर कैडर की गरिमा बढ़ाना चाहते हैं और सोमवार को एसोसिएशन की बैठक में नए अध्यक्ष के चुनाव के मुद्दे पर चर्चा हुई। हालांकि अभी तक पुरानी कार्यकारिणी ही चल रही है। इस बैठक में राजस्व परिषद के वर्तमान अध्यक्ष मुकुल सिंघल के स्थान पर कृषि उत्पादन आयुक्त आलोक सिन्हा को अध्यक्ष चुना गया। दोनों ही अफसर 1986 बैच के आईएएस हैं।
