फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) जहां एक ओर अपराधियों के विरुद्ध पुलिस अधीक्षक का अभियान चल रहा है वहीं दूसरी ओर पूर्व सैनिक से दिनदहाड़े रुपयों की लूट हो गई, जिससे रेलवे रोड स्थित स्टेट बैंक के पास हडकंप मच गया।
मिली जानकारी के अनुसार थाना मऊदरवाजा के जसमई चौराहा निवासी पूर्व सैनिक किशन लाल राजपूत ने दोपहर करीबन 12ः50 बजे रेलवे रोड स्थित स्टेट बैंक खाते से डेढ़ लाख रूपये निकालकर झोले में रख लिये। जैसे ही किशन लाल राजपूत अपना रुपयों भरा झोला लेकर बैंक के बाहर आये, ट्रांसफार्मर के पास खड़ी बाइक के पास पहुंचे और रुपयों का झोला अपनी बाइक में टंांगकर वह पास में खड़ी एक बाइक को हटाने लगे। तभी एक कुर्ता पैजामा पहने युवक आया और बाइक हटाने में मदद करनें लगा। इसी दौरान मौका देख युवक झोला लेकर फरार हो गया। जिससे बैंक के बाहर हडकंप मच गया वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने पंूछताछ कर जांच पड़ताल शुरु कर दी।
Check Also
आबकारी ने चलाया छापेमारी अभियान
फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 के आदेश एवं जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक फर्रूखाबाद …