फर्रुखाबाद।(आवाज न्यूज ब्यूरो) एसपी अशोक कुमार मीणा ने आज पीयूष अवस्थी हत्याकांड के मामले में थाना प्रभारी एंव चौकी इंचार्ज को लापरवाही,शिथिलता,अकर्मण्यता के कारण सस्पेंड कर दिया है।
आपकों बतादे कि थाना अमृतपुर में अभियुक्त रामबाबू अवस्थी,विपिन अवस्थी,विनोद अवस्थी व अंकित अवस्थी ने नाजायज असलहों से पीयूष अवस्थी पुत्र दिनेश अवस्थी व मीरा अवस्थी पर फायरिंग कर दी। जिसमें पीयूष अवस्थी पुत्र दिनेश अवस्थी की मौके पर मृत्यु हो गई। तथा दिनेश अवस्थी व मीरा अवस्थी घायल हो गये। जिसके चलते आज एसपी अशोक कुमार मीणा ने थाना प्रभारी सुनील सिंह परिहार एंव चौकी इंचार्ज उपनिरीक्षक सुनील कुमार यादव को लापरवाही,शिथिलता,अकर्मण्यता के कारण सस्पेंड कर रिर्जव पुलिस लाइन में सम्बद्ध कर दिया गया।
Check Also
जम्मू कश्मीर में दिव्यांगों को पेंशन : 1,000 से बढ़कर होने जा रही 3 हजार
नई दिल्ली। (आवाज न्यूज ब्यरो) जम्मू कश्मीर में दिव्यांगों को मिलने वाला 1,000 रुपये का पेंशन …