फर्रुखाबाद।(आवाज न्यूज ब्यूरो) फतेहगढ में मंगलवार को भी अतिक्रमण अभियान चलाया गया, जिसमें अतिक्रमण अभियान के दौरान भाजपा नेता के अतिक्रमण पर भी बुलडोजर चला। दरअसल नगर मजिस्ट्रेट दीपाली भार्गव ने मंगलवार को पुलिस लाइन सभागार से लेकर डीएम आवास के निकट तक अतिक्रमण को हटवाया। सुबह निर्धारित समय से बुलडोजर अभियान शुरू हुआ और लगभग तीन घंटे तक चलता रहा। अतिक्रमण अभियान के दौरान पालिका की भूमि पर कब्जा किये किसी को भी नही छोड़ा गया। अतिक्रमण तोड़ता हुआ बुलडोजर पीडी महिला डिग्री कालेज के सामने पंहुचा तो भाजपा नेता के निर्माणाधीन भवन के बाहर अतिक्रमण कर काला पत्थर लगाकर जीना बनाया गया था। उसे भी जेसीबी ने कुछ ही देर में देखते ही देखते जमींदोज कर दिया।
Check Also
आंबेडकर को अपमानित करने वालों को हमेशा के लिए सत्ता से बाहर कर देगा ‘पीडीए’ : अखिलेश यादव
‘‘अखिलेश की अपील : आइए हम सब मिलकर देश का संविधान और बाबा साहब का …