बगैर आदेश के व्यापारियों की दुकानों पर बुल्डोजर चलाने से युवा व्यापार मण्डल नाराज,ईओ से की वार्ता

फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) नगर पालिका कर्मचारियों के द्वारा चुंगी कर्बला रोड के व्यापारियों पर बगैर किसी अधिकारी के आदेश के जेसीवी चला दी। जिससे लगभग आठ व्यापारियों की दुकानों पर जेसीवी चला कर तोड़ फोड़ की। व्यपारियो ने युवा व्यापार मण्डल नगर अध्यक्ष अंकुर श्रीवास्तव को जानकारी दी। तो मौके पर पहुंच अंकुर श्रीवास्तव ने जेसीवी बंद करा दी और अधिशासी अधिकारी कार्यालय पहुंच कर अधिशासी अधिकारी से वार्ता की और कहा कि ये मनमाने तरीके से व्यापारियों की दुकानों पर जेसीवी चलाना गलत है शहर में कई जगह नगर पालिका कार्यचरियो द्वारा पक्ष पात किया गया है जो सरा सर गलत है चुंगी के व्यापारियों के साथ जिस तरह का दूर व्यवहार किया गया है ये वर्दाश्त से बाहर है यदि नगर पालिका इस तरह से व्यपारियो का उत्पीरण करेगी तो वर्दाश्त नही होगा चुंगी पर जो व्यपारियो की दुकानों पर जिन लोगो द्वारा जेसीवी चलाई गई है उनपर तत्काल कार्यवाई की जाए नही तो युवा व्यापार मण्डल सड़को पर उतर सम्बंधित कर्मचारी अधिकारी के खिलाफ कार्यवाही की मांग करेगा और धरना प्रदर्शन आंदोलन को विवश होगा जिसकी जिम्मेवार स्वम् नगर पालिका होगी व चुंगी पर मनमाने तरीके से जेसीवी चलाने वाले सम्बंधित के खिलाफ तत्काल कार्यवाही की जाए अन्यथा युवा व्यापार मण्डल जिम्मेदार अधिकारियों का घेराव करने को विवस होगा।
इस दौरान युवा व्यापार मण्डल चेयरमैन आरिफ खान पक्कापुल अध्यक्ष सचिन शर्मा नगर उपाध्यक्ष बंटू खान अंकुर वर्मा गोपाल सिंह कश्यप अरशद अली नितिन गुप्ता निषाद खान नाजिम खान शुभम अग्रवाल आदि लोग मौजूद रहे।

Check Also

सपा ने किसान दिवस के रूप मनाई चौधरी चरण सिंह की जयंती,किसानों के हित में लड़ने का लिया संकल्प

फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) शहर के आवास विकास स्थित समाजवादी पार्टी कार्यालय पर चौधरी चरण …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *