फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) राजेपुर थाना क्षेत्र में बारत से लौटे युवक ने अपने घर के अंदर सीने में गोली मारकर आत्महत्या कर ली। जिससे परिजनों में कोहराम मच गया और मौके पर पहंुची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मिली जानकारी के अनुसार राजेपुर थाना क्षेत्र के गांव बदनपुर निवासी नीरज पुत्र लालाराम ने बीती रात अपने घर में 12 बोर तमंचा से सीने में गोली मारकर आत्महत्या कर ली। सुबह जब उसकी बेटी कोमल कमरे की तरफ गई तो उसने जब देखा तो परिजनों,पास पड़ोसियों को बताया। मौके पर आए प्रधान ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। बताया गया है कि नीरज बीती रात गांव में एक बारात में गया था, जिसके बाद वह अपने कमरे में चला गया। उसकी पत्नी संगीता किसी काम से फर्रुखाबाद गई थी। नीरज ने अपने सीने में गोली मारकर आत्महत्या कर ली। प्रधान रामवीर ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंचे थाना अध्यक्ष राजेपुर दिनेश कुमार गौतम ने मृतक के पास से 312 बोर तमंचा, एक खोखा बरामद किया है। मृतक के तीन बच्चे हैं, विशाल, अनुराग, कोमल। मृतक की मां रामश्री ने बताया कि मृतक तीन भाई था जो कि सबसे बड़ा भाई नीरज ही था। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। एसआई अखिलेश चंद्र ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
Check Also
आबकारी ने चलाया छापेमारी अभियान
फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 के आदेश एवं जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक फर्रूखाबाद …