जनसामान्य की इच्छा अनुसार विकास हो यही हमारा संकल्प : जितिन प्रसाद

सीएमओ को दिए आज शाम तक आयुष्मान कार्ड बनवाने के निर्देश

कब्जाधारों पर कार्यवाही करने एंव कब्जा मुक्त कराने के भी निर्देश

फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) जनसामान्य की इच्छानुसार विकास हो यही हमारा संकल्प है। यह कहते हुए लोक निर्माण विभाग उत्तर प्रदेश/प्रभारी मंत्री जितिन प्रसाद ने जनपद फर्रुखाबाद के ग्राम दानमण्डी ब्लाक कमालगंज में जन चैपाल के आयोजन में ग्रामीणों से सीधे संवाद कर उनकी समस्याओं को सुना।
इस दौरान जितिन प्रसाद ने जिलाधिकारी को निर्देशित कर कहा कि सभी समस्याओं का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कराकर ग्रामीणों को संतुष्ट करने का प्रयास किया जाए। इसी दौरान उन्हें ग्रामीणों की समस्याओं में कब्जों की शिकायतें ज्यादातर मिली। जिस पर उन्होनें डीएम को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि तत्काल प्रभाव से जमीनों को कब्जा मुक्त कराया जाए। जिला प्रशासन ध्यान रखे कि किसी भी दशा में कमजोर वर्ग के व्यक्त्यिों का शोषण न हो। भू-माफिया/कब्जा करने वालों पर सख्त से सख्त कार्यवाही की जाए।
मंत्री जितिन प्रसाद ने यह भी कहा कि समस्त अधिकारी पूर्ण निष्ठा के साथ जनता के लिए एवं जनकल्याणकारी योजना को क्रियान्वयन कराने के लिए कार्य करें। सभी अधिकारी ध्यान रखें कि योजनाओं के क्रियान्वयन में शिथिलता/भ्रष्टाचार की सूचना मिली तो कठोर से कठोर दण्डात्मक कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। ग्रामों में बेहतर साफ-सफाई कराई जाए।
जिसके बाद मंत्री जितिन प्रसाद ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि े आज शाम तक सभी लाभार्थियों के आयुषमान कार्ड बनवाये जाए। इस दौरान जनचैपाल में मंत्री ने गर्भवती महिलाओं की गोदभराई एवं नवजात शिशुओं को अन्नप्राशन कराया।

Check Also

आंबेडकर को अपमानित करने वालों को हमेशा के लिए सत्ता से बाहर कर देगा ‘पीडीए’ : अखिलेश यादव

‘‘अखिलेश की अपील : आइए हम सब मिलकर देश का संविधान और बाबा साहब का …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *