फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) शहर के अंगूरी बाग स्थित विपिन गार्डन के सामने कल रात्रि कई फुट गहरे नाले में गौ-माता गिर गई। निकलने का रास्ता ना होने के कारण वह छटपटाती रही। जिसकी सूचना मिलते ही समय रहते हिन्दू महासभा के युवा प्रदेश अध्यक्ष विमलेश मिश्रा सहित पदाधिकारी घटना स्थल पर पहुंचे। जहां विमलेश मिश्रा ने अपनी टीम के साथ महज 4 घंटे में कड़ी मशक्कत के गाय माता को सड़क खोदकर व दुकान की बनी हुई पटियों को तोड़कर,नाले में घुसकर बाहर निकाला।
