फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) सट्टे की खाईवाड़ी के विरुद्ध पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा द्वारा जिले में लगातार अभियान चलाया जा रहा है इसी अभियान के अंतर्गत आज सट्टे की खाईवाड़ी कर रहे तीन अभियुक्तों को शहर कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर लाखों की नकदी एंव प्रयुक्त होने वाले उपकरणों के साथ गिरफ्तार कर लिया। एसपी अशोक कुमार मीणा ने फतेहगढ़ स्थित पुलिस लाइन सभागार में प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि शहर कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर सट्टे की खाईवाड़ी कर रहे तीन अभियुक्त राजू उर्फ इरशाद खां पुत्र नियाज मोहम्मद निवासी गढ़ी अब्दुल मजीद खां,हसनैन पुत्र जुम्मन निवासी खटकपुरा सिद्दीकी,बक्कास पुत्र मोहम्मद सईद निवासी गढ़ी अब्दुल मजीद खां को 28 लाख 70 हजार 940 रुपयों एंव 4 मोबाइल फोन व 3 सट्टा पर्ची मय पैड कार्बन पैन सहित गिरफ्तार कर लिया। उन्होने यह भी बताया कि अभियुक्त राजू व अभियुक्त बक्कास के ऊपर एक -एक मुकदमा पंजीकृत है जबकि अभियुक्त हसनैन के ऊपर 9 मुकदमा पंजीकृत है।
Check Also
आबकारी ने चलाया छापेमारी अभियान
फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 के आदेश एवं जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक फर्रूखाबाद …