लखनऊ। (आवाज न्यूज ब्यूरो)आज सोमवार को मौसम ने करवट ली। पहले काली घटाएं छाईं, फिर 40-50 किमी की रफ्तार से चली हवाओं के बाद बरसात से मौसम खुशगवार हो गया। तेज हवा चलने से कई जगह पेड़ और बिजली के तार टूट गए। खंभे उखड़ने की वजह से विद्युत आपूर्ति भी बाधित हो गई। मौसम विभाग ने पूरे प्रदेश में सोमवार को 40-50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से धूल भरी हवाएं और ओले गिरने की चेतावनी जारी की थी। लखनऊ समेत पूरे प्रदेश में बारिश के आसार जताए गए हैं। बदली और पानी का सिलसिला अगले तीन दिन तक जारी रह सकता है और पूरे हफ्ते गर्मी से राहत की संभावना है।
मौसम विभाग की वेबसाइट के मुताबिक दिन का तापमान दोपहर एक बजे तक 38 डिग्री और न्यूनतम पारा 26 डिग्री के आसपास रहा। मंगलवार से लेकर शनिवार तक अधिकतम तापमान 36, 37, 38, 39 डिग्री रहने के आसार हैं। रात का तापमान 28 डिग्री तक पहुंच सकता है। बीच-बीच में धूप खिलेगी और बदली भी छाई रहेगी।
पिछले दो-तीन दिनों से जारी आंधी-बारिश का सिलसिला गुरुवार तक जारी रहेगा। पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता से मौसम में ये बदलाव आया है। आज सोमवार की भोर में भी कई जिलों में बारिश हुई। मेरठ और संभल में तो बारिश हुई ही लेकिन, पश्चिमी यूपी के लगभग सभी जिलों में बारिश की संभावना बनी हुई है। पश्चिमी यूपी के उपर बादलों का जमघट है जो रूक-रूककर बारिश देते रहेंगे। इस दौरान तेज आंधी का भी सामना करना पड़ सकता है। मौसम के इस बदलाव से गर्मी तो गायब हो गयी है लेकिन आंधी-बारिश से जान माल को नुकसान भी उठाना पड़ रहा है। तेज घुमावदार हवा के झोंके पेड़ों को गिरा दे रहे हैं। सूबे में अभी तक कई जानें जा चुकी हैं और संपत्ति को भी नुकसान हुआ है।
मध्य यूपी और बुन्देलखण्ड के कुछ शहरों को छोड़ दें तो प्रदेश के बाकी सभी जिलों में आज बारिश का सिलसिला जारी रह सकता है। 24 मई को तो कई जिलों में ज्यादा बारिश की संभावना मौसम विभाग ने जताई है। इन शहरों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। ये शहर हैं- बहराइच, सिद्धार्थ नगर, महराजगंज, संत कबीर नगर, बस्ती, गोरखपुर, देवरिया, बलिया, आजमगढ़, कौशांबी, सीतापुर, हरदोई, लखीमपुर खीरी, पीलीभीत, बरेली, बदायूं, शाहजहांपुर, फर्रुखाबाद, हाथरस, मैनपुरी, फिरोजाबाद, आगरा, मथुरा, बुलंदशहर, मेरठ, गाजियाबाद, नोएडा, संभल, अलीगढ़, चित्रकूट और बांदा। यानी इन शहरों के बाशिन्दों को आंधी-बारिश के दौरान सतर्क रहने की सलाह दी गयी है। 26 मई तक बारिश का सिलसिला जारी रहेगा। उसके बाद मौसम साफ हो जायेगा। बारिश के बाद और तेज धूप होने और मौसम में नमी होने के कारण उमस बढ़ने की आशंका है।
