लोकसभा चुनाव जीतना है तो घर से बाहर निकलें सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव, यह आराम करने का समय नहीं

राजभर की अखिलेश यादव को नसीहत
लखनऊ।(आवाज न्यूज ब्यूरो)
सुभासपा के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव को घर से निकलने की नसीहत दी है। सोमवार को उन्होंने यहां पत्रकारों से कहा कि यदि लोकसभा का चुनाव जीतना है तो सपा सुप्रीमो को घर में न बैठकर क्षेत्र में निकलना चाहिए।
विधानसभा सत्र में भाग लेने पहुंचे ओम प्रकाश ने कहा कि लोकसभा चुनाव जीतना है तो उसकी तैयारी अभी से शुरू करने की जरूरत है। यह आराम करने का समय नहीं है। इसके लिए जनता के बीच में निकलना होगा और जिन मुद्दों को लेकर हमने विधानसभा का चुनाव लड़ा था उन मुद्दों के बारे में जनता को समझाना होगा। राजभर ने कहा कि सुभासपा ने तो अपनी तैयारी शुरू कर दी है। वह खुद एक दिन में चार-चार मीटिंग कर रहे हैं तो इस लिहाज से अखिलेश को इससे अधिक मीटिंग करनी चाहिए।
सुभासपा अध्यक्ष ने कहा कि विधानसभा चुनाव में हमारा गठबंधन 300 यूनिट फ्री बिजली देने, किसानों को सिंचाई के लिए मुफ्त बिजली देने और इंटर तक मुफ्त शिक्षा देने जैसे सभी मुद्दों को लेकर चुनाव लड़ा था। इस बारे में जितना जनता को हम समझा पाए थे उतने वोट गठबंधन को मिले थे। लेकिन लोकसभा चुनाव को देखते हुए हमें अपने मुद्दों को लेकर अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचना होगा। इसलिए घर में बैठकर आराम नहीं करना चाहिए। उन्होंने कहा कि सपा सुप्रीमो को भी घर से निकलकर जनता के बीच जाना चाहिए।

Check Also

समाजवादी शिक्षक सभा द्वारा पीडीए पंचायत का आयोजन

फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) समाजवादी शिक्षक सभा के तत्वावधान में कायमगंज विधानसभा क्षेत्र के कड़िउल्ली …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *