आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने कहा बढ़ाओ मानदेय, करोना भत्ता तुरंत दो

बृजेश चतुर्वेदी

कन्नौज। (आवाज न्यूज ब्यूरो) सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं व सहायिकाओं का मानदेय बढ़ाया जाए। साथ ही कोरोना भत्ते का तत्काल भुगतान हो। इसको लेकर आंगनबाड़ी कार्यकत्री एव सहायिका वेलफेयर एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने एडीएम आवास के सामने प्रदर्शन किया। इसके बाद मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन अतिरिक्त मजिस्ट्रेट को दिया आंगनबाड़ी कार्यकत्री एवं सहायिका वेलफेयर एसोसिएशन की अध्यक्ष ममता मिश्रा के नेतृत्व में पदाधिकारियों ने एडीएम आवास के सामने प्रदर्शन किया। इसके बाद मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन अतिरिक्त मजिस्ट्रेट राकेश कुमार त्यागी को दिया। सेवानिवृत आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को दूसरे राज्यों की तरह मासिक पेंशन देने और मेडिकल सुविधाओं की मांग की। उन्होंने खादी पदों पर भर्ती हो। इसके अलावा सभी को प्रमोशन मिले। प्रतिमाह की सात तारीख को मानदेय मिले। जिला स्तर पर मासिक बैठक की जाए। जून माह का ग्रीष्म कालीन अवकाश घोषित किया जाए। वहीं, उमर्दा ब्लाक के सुपरवाइजर को हटाए जाने की मांग की। सुपरवाइजर करीब आठ वर्ष से कार्य कर रही हैं। इस मौके पर सीमा, पूनम देवी, पुष्पा देवी, प्रेमवती, श्रीकांती, अर्चना, सीता देवी,विनीता देवी, रीता देवी रागिनी, ममता समेत कई लोग रहीं।

Check Also

समाजवादी पार्टी का सपा सांसद रामजी लाल सुमन पर हमले के विरोध में विशाल धरना प्रदर्शन

‘‘भाजपा पर लगाया दलितों और पीडीए के खिलाफ मानसिकता से काम करने का आरोप’‘‘फर्रुखाबाद l …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *