बृजेश चतुर्वेदी
कन्नौज। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आज कांग्रेस जिला अध्यक्ष दिनेश पालीवाल के नेतृत्व में भाजपा सरकार द्वारा राशन कार्ड निरस्त करने के संबंध में राज्यपाल को सम्बोधित एक ज्ञापन जिलाधिकारी को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कर सौंपा l
ज्ञापन में कांग्रेस पार्टी द्वारा मांग की गई है कि प्रदेश के विभिन्न जनपदों में जिला आपूर्ति अधिकारी द्वारा राशन कार्ड वापस करने के एवं गरीबों को दिए गए राशन की रिकवरी को लेकर लगातार आदेश जारी हो रहे हैं। उनका यह आदेश खाद्य सुरक्षा कानून के विरुद्ध है इस प्रकार अच्छे दिनों का दावा करने वाली सरकार लगातार गरीबों का उपहासऔर अपमान कर उन्हें प्रताड़ित कर रही है। सभी कांग्रेसी जन इसका जोरदार विरोध करते हैं और मांग करते हैं कि उपरोक्त आदेशों को तत्काल रद्द कराने का आदेश पारित किया जाए जिससे तमाम गरीबों को इसका लाभ मिल सके l
ज्ञापन देते समय प्रदेश सचिव विजय मिश्रा ,पूर्व जिला अध्यक्ष उषा दुबे ,जिला अध्यक्ष दिनेश पालीवाल ,जिला उपाध्यक्ष अविनाश दुबे ,जिला प्रवक्ता अरविंद दुबे ,पूर्व जिला अध्यक्ष प्रमोद शाक्य, प्रदीप केलकर ,डॉ रामकृष्ण राजपूत, पूर्व प्रधान सुशील सिंह चौहान ,राहुल दुबे, अशोक कनौजिया ,विष्णु शंकर कनौजिया , आशुतोष त्रिपाठी, शिवम ,नीलेश कनौजिया ,राकेश श्रीवास्तव, आशीष सक्सेना, कमलेश कुमार ,हरि शरण पटेल, पवन ठाकुर ,संचित पाठक, विनोद कुमार, दुलारे लाल ,राजीव श्रीवास्तव ,लियाकत अली, मोहम्मद साबिर सिद्दीकी, एहसान उल हक, रामभरोसे आदि कांग्रेसी कार्यकर्ता लोग मौके पर मौजूद रहे