फर्रुखाबाद।(आवाज न्यूज ब्यूरो) नगर मजिस्ट्रेट दीपाली भार्गव के नेतृत्व में बुधवार को मसेनी चौराहे के आस-पास अतिक्रमण विरोधी अभियान चलाया गया। इस दौरान कई जगह विवाद की स्थिति भी बनी। लेकिन पुलिस बल के आगे किसी की नही चली। वहीं एक मामले में योगेंन्द्र पाल ने अपनी दुकानो के कागजात नगर मजिस्ट्रेट दीपाली भार्गव को दिखाए जिस पर कल गुरुवार को नाप कराने के निर्देश दिए।
अतिक्रमण विरोधी अभियान मसेनी चौराहे पर नगर मजिस्ट्रेट दीपाली भार्गव के नेतृत्व में चला। लकूला मसेनी मार्ग पर स्थित कुसुम बैकेट हाल के स्वामी बीजेपी नेता दीपक कटियार ने कहा उनका टूटा है तो आस-पास के भी भवन तोड़े जंाए। यह सुनकर उनके गेस्ट हाउस के पास रह रहे सुरेन्द्र सिंह तोमर से उनकी कहा-सुनी हो गयी। नगर मजिस्ट्रेट ने कहा कि सभी के खिलाफ एक समान कार्यवाही की जायेगी। मसेनी मार्ग से होते हुए मसेनी से नेकपुर मार्ग पर कार्यवाही पंहुच गयी। जहां तिराहे पर बनी दुकानो को हटाने का आदेश दिया गया, दुकान स्वामी योगेंन्द्र पाल ने अपनी दुकान से सम्बन्धित कागजात दिखाए जिस पर कल गुरुवार को नाप कराने के आदेश दिए गए।
Check Also
आबकारी ने चलाया छापेमारी अभियान
फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 के आदेश एवं जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक फर्रूखाबाद …