फर्रुखाबाद।(आवाज न्यूज ब्यूरो) आज सी.पी. इंटरनेशनल स्कूल फर्रुखाबाद में शिक्षकों को अत्याधुनिक तरीके से पढ़ाने तथा बच्चों को बिना किसी प्रकार से दंडित किए हुए उत्कृष्ट शिक्षा देने एवं उनकी प्रतिभा को निखारने की ट्रेनिंग भी गई।
ट्रेनर अंशू श्रीवास्तव ने बड़ी ही तन्मयता से क्रियाकलापों के द्वारा शिक्षकों के मध्य यह सिद्ध कर दिखाया कि क्लास रूम में बच्चों को किस प्रकार से अध्ययन के प्रति आकर्षित किया जा सकता है। सी.पी. विद्यालय समूह की निर्देशिका डॉ. मिथिलेश अग्रवाल ऑनलाइन निरीक्षण किया और कार्यशाला की सराहना की। उपनिदेशिका श्रीमती अंजू राजे ने बताया कि इस प्रकार की कार्यशाला से बच्चों को पढ़ाने के नए-नए तरीकों का ज्ञान मिलता है जिससे बच्चों की प्रतिभा को निखारना आसान हो जाता है तथा शिक्षण कार्य आनंददायक हो जाता है। प्रधानाचार्या श्रीमती अनुपमा श्रीवास्तव ने बताया कि आज के समय में बच्चों को पुराने ढंग से पढ़ाना कठिन कार्य हो गया है इसलिए नई नई विधियां सीखना बहुत ही आवश्यक है। जब पाठ्यक्रम नया हो तो पढ़ाने के तरीके भी नए ही होने चाहिए,जिससे बच्चों को सीखने में भी आनंद आता है। कार्यशाला के दौरान सभी शिक्षक उपस्थित रहे।
Check Also
आंबेडकर को अपमानित करने वालों को हमेशा के लिए सत्ता से बाहर कर देगा ‘पीडीए’ : अखिलेश यादव
‘‘अखिलेश की अपील : आइए हम सब मिलकर देश का संविधान और बाबा साहब का …