बृजेश चतुर्वेदी
कन्नौज।(आवाज न्यूज ब्यूरो) आज समाजवादी पार्टी के नेता और पूर्व ब्लॉक प्रमुख नवाब सिंह यादव की अगुआई में ईशन नदी में पानी को छोड़ने के लिये सिंचाई विभाग के अधिशाषी अभियंता को एक ज्ञापन सौपा गया। इस मौके पर पूर्व ब्लॉक प्रमुख नवाब सिंह यादव ने बताया इस समय बहुत भीषण गर्मी पड़ रही है जीव जंतुओं को पानी की बहुत आवश्यकता है किसानों की फसले पानी के अभाव में सूख रही है ईशन नदी पूरी तरह सूखी पड़ी है इसलिय उक्त समस्याओ को देखते हुए ईशन नदी में तुरन्त पानी छोड़ा जाए जिससे हजारो पशु पछियो की जान बचाई जा सके और आम जनमानस को राहत मिल सके। ऐसा न होने पर 25 मई के बाद समाजवादी लोग जनता के हित की लड़ाई सड़को पर लड़ने के लिये मजबूर हो जाएंगे। इस मौके पर अमित मिश्रा, योगेंद्र यादव, प्रवीण दुबे, सत्येंद्र यादव, सुरेंद्र यादव, संजीव मिश्रा, अनुराग सभासद, वीर पाल सभासद, अतुल मौर्य, विराट मौर्य, धर्म वीर पाल, लाला राजपूत, रंजीत दिवाकर, रानू सक्सेना, सुरजीत यादव, कल्लू शर्मा सहित आधा सैकड़ा लोग मौजूद रहे।